|
साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेमोक्रैट बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए साउथ कैरोलाइना में हुए चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को भारी अंतर से पछाड़ दिया है. नतीजों के मुताबिक ओबामा को 50 फ़ीसदी से अधिक वोट मिले जबकि हिलेरी क्लिंटन को मात्र 27 फ़ीसदी लोगों का समर्थन मिला है. तीसरे डेमोक्रैट दावेदार जॉन एडवर्ड्स 19 फ़ीसदी मतों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. जीतने के बाद बराक ओबामा ने लोगों से नस्लीय भेदभाव भुला कर साझा विकास की राजनीति करने का आह्वान किया. जानकारों का कहना है कि साउथ कैरोलाइना की अश्वेत आबादी ने अफ़्रीकी मूल के बराक़ ओबामा को ज़बर्दस्त समर्थन दिया है. इस प्रांत की जनसंख्या में अश्वेतों का हिस्सा लगभग 50 फ़ीसदी से अधिक है. इस जीत से ओबामा की दावेदारी काफी मज़बूत हो गई है. अगले माह के पहले हफ़्ते में बीस से ज़्यादा राज्यों में राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए एक साथ निर्णायक मतदान होने हैं. रिपब्लिकन पार्टी पहले ही साउथ कैरोलाइना से अपना उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है और पार्टी के सारे दावेदारों का ध्यान फ़्लोरिडा पर टिकी है जहाँ मंगलवार को मतदान होंगे. साउथ कैरोलाइना में बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले और इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच दौड़ बराबरी की होगी. अहम चुनाव चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में इस प्रांत में बराक ओबामा को पहले नंबर पर रखा गया था जबकि हिलेरी क्लिंटन दूसरे स्थान पर थीं. वैसे राष्ट्रीय स्तर पर हुए सर्वेक्षणों में हिलेरी क्लिंटन पहले स्थान पर चल रही हैं. इस बीच बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो चुका है. बराक ओबामा ने पहले पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर झूठी बयानबाज़ी का आरोप लगाया था और अब उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के बारे में कहा है कि वे मत जुटाने के लिए कुछ भी कह सकती हैं. उधर हिलेरी क्लिंटन ने ओबामा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उस व्यक्ति से चर्चा हो ही नहीं सकती जो किसी भी विषय पर डाले गए मत की जवाबदेही स्वीकार नहीं कर रहा हो. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||