|
राष्ट्रपति पद की होड़ हैम्पशर पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की होड़ न्यू हैम्पशर पहुँच चुकी है. बड़ी तादाद में मतदाता अपनी राय ज़ाहिर करने पहुँच रहे हैं. न्यू हैम्पशर के स्टेट सेक्रेटरी बिल गार्डनर का अनुमान है कि लगभग 50 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शुरुआती रुझानों और जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक उम्मीदवारी की होड़ में डेमोक्रैटिक पार्टी के बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से जॉन मैक्केन आगे चल रहे हैं. सभी दावेदार उम्मीदवारों के चयन के लिए पाँच फरवरी को 20 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले अपने-अपने पक्ष में मुहिम तेज करने की कोशिश कर रहे हैं. सबसे पहले न्यू हैम्पशायर के दो छोटे क़स्बों डिक्सविले और हार्ट्स लोकेशन में मतदाताओं ने वोट डालना शुरू किया. इसमें ओबामा और मैक्केन आगे पाए गए लेकिन सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह छह बजे ख़त्म होने की संभावना है. उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल सीनेटर हिलेरी क्लिंटन, रुडी गिलियानी और माइक हकबी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते देखे गए. मतदान पूर्व सर्वेक्षण चुनाव सर्वेक्षणों की मानें तो राष्ट्रपति के पद की उम्मीदवारी की दौड़ में हिलेरी क्लिंटन अपनी पार्टी के बराक ओबामा से पिछड़ती जा रही हैं. दो सर्वेक्षणों से पता चलता है कि ओबामा को हिलेरी की तुलना में बढ़त मिली हुई है. पिछले हफ़्ते ओबामा ने आयोवा में जीत दर्ज की थी. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से माइक हकबी मतदाताओं की पहली पसंद रहे थे. लेकिन हैम्पशायर में सर्वेक्षणों के हिसाब से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों में जॉन मैक्केन सबसे आगे बताए जा रहे हैं. आयोवा के मतदान में हिलेरी तीसरे नंबर पर रही थीं और न्यू हैंपशायर में मतदान से पहले के सर्वेक्षणों की मानें तो उन्हें मात्र 29 प्रतिशत मत मिलने वाले है जबकि ओबामा को 39 प्रतिशत. यूएसए टुडे और गैलप के सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा को 13 अंकों की बढ़त मिली हुई है. हालांकि आयोवा से पहले ये सभी सर्वेक्षण दिखा रहे थे कि हिलेरी अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ती हिलेरी07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना पाकिस्तान में कार्रवाई के पक्ष में ओबामा 01 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना हिलेरी का भारतप्रेम विवाद में घिरा10 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'बर्लिन की दीवार बना रहा है अमरीका'09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति की आलोचना27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सैनिकों की तैनाती की समयसीमा बढ़ी11 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हिलेरी ने चुनावी चंदे का रिकॉर्ड बनाया02 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||