|
'बर्लिन की दीवार बना रहा है अमरीका' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के एक वरिष्ठ मंत्री सरगेई इवानोव ने अमरीका पर आरोप लगाया है कि वो अपने मिसाइल कार्यक्रम से यूरोप को बाँटना चाहता है. उन्होंने अमरीका के इस क़दम की तुलना बर्लिन की दीवार से की और कहा कि अपने इस क़दम से अमरीका यूरोपीय देशों के बीच दीवार खड़ी करना चाहता है. दरअसल, दोनों देशों के बीच पूर्वी यूरोप में अमरीका के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर पिछले कुछ समय से गतिरोध बना हुआ है. अमरीका पोलैंड और चेक गणराज्य में अपनी मिसाइलें तैनात करना चाहता है. अपने इस क़दम के पीछे अमरीका का तर्क है कि वो आने वाले समय में उत्तरी कोरिया या ईरान की ओर से संभावित हमलों से निपटने के लिए यह तैयारी कर रहा है. अमरीका की दलील है कि ऐसा करके अमरीका और यूरोपीय देशों की सुरक्षा को तय किया जा सकेगा. जवाबी तैयारी उधर रूस अमरीका के इस क़दम का प्रभावी तरीके से विरोध करता रहा है.
रूस का कहना है कि मध्य और पूर्वी यूरोप में अमरीका के इस मिसाइल कार्यक्रम से रूस और अमरीका के बीच गतिरोध और बढ़ेगा. रूस का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो इससे रूस की सुरक्षा को भी ख़तरा पैदा हो सकता है. नतीजतन, रूस भी जवाबी तैयारी करने के लिए बाध्य होगा. ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के पिछले सप्ताह ही अमरीका और रूस के रिश्तों में पैदा हुए तनाव को घटाने के मकसद से अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने अमरीका में बातचीत भी की थी. अमरीका की यूरोप में मिसाइलें तैनात करने की योजना के अलावा रूस की ईरान नीति को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है. चिंता की बात यह है कि समाधान की ओर बढ़ने के बजाय अमरीका की ओर से पोलैंड को आश्वासन दिया जा चुका है कि वो मिसाइल प्रतिरोधी योजना को आगे बढ़ाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश और पुतिन की अनौपचारिक बैठक02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को रूस की चेतावनी09 जून, 2007 | पहला पन्ना जी-8 के पहले अमरीका-रूस में खींचतान05 जून, 2007 | पहला पन्ना नैटो ने रूस के बयान की आलोचना की04 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका मिसाइल योजना पर नहीं रुकेगा15 मई, 2007 | पहला पन्ना रूस, चीन पर गंभीर आरोप लगे08 मई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका ने पुतिन के आरोपों को नकारा10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||