|
बुश और पुतिन की अनौपचारिक बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल में अमरीका और रूस के रिश्तों में पैदा हुए तनाव को घटाने के मकसद से अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन अमरीका में कैनेबंकपोर्ट में अनौपचारिक बातचीत कर रहे हैं. अमरीका की यूरोप में मिसाइलें तैनात करने की योजना और रूस की ईरान नीति को लेकर दोनो देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है. हाल में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवारोफ़ ने अमरीका को चेतावनी दी थी कि वह पूर्वी यूरोप में मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की योजना को अमलीजामा ना पहनाए. उधर अमरीका के राष्ट्रपति जार्ज बुश पोलैंड को आश्वासन दे चुके है कि मिसाइल प्रतिरोधी योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. लवारोफ़ ने यहाँ तक कहा था कि अमरीकी योजना से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दोनों देशों की बातचीत खटाई में पड़ सकती है. दूसरी ओर अमरीका चाहता है कि रूस ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर कड़ा रुख़ अपनाए. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता का कहना है कि इस अनौपचारिक बैठक से दोनों देशों के रुख़ में बदलाव आने की उम्मीद कम ही है. प्रदर्शन
रविवार को राष्ट्रपति पुतिन अमरीका पहुँचे और राष्ट्रपति बुश के साथ उनकी अनौपचारिक बैठक सोमवार को भी चलेगी. जब राष्ट्रपति पुतिन अमरीका पहुँचे तो लगभग एक हज़ार प्रदर्शनकारियों ने उनकी चेचन्या नीति के विरोध में और राष्ट्रपति बुश की इराक़ नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. अमरीका के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वे राष्ट्रपति बुश के साथ 'दोस्ताना बातचीत' की उम्मीद कर रहे हैं. बातचीत से पहले उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो के महासचिव याप डी हूप शेफ़र ने दोनों पक्षों के अनुरोध किया था कि वे संयम से काम लें क्योंकि 'इतने ऊँचे स्वर में आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई कारण नहीं है.' नैटो और अमरीका का कहना है कि पूर्वी यूरोप में मिसाइलें तैनात करने की योजना का लक्ष्य रूस नहीं बल्कि उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देश हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका को रूस की चेतावनी09 जून, 2007 | पहला पन्ना रूस की चिंता दूर करने की कोशिश05 जून, 2007 | पहला पन्ना जी-8 के पहले अमरीका-रूस में खींचतान05 जून, 2007 | पहला पन्ना नैटो ने रूस के बयान की आलोचना की04 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका मिसाइल योजना पर नहीं रुकेगा15 मई, 2007 | पहला पन्ना रूस में पुतिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||