|
अमरीका को रूस की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लवारोफ़ ने अमरीका को चेतावनी दी है कि वो मध्य यूरोप में मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की योजना को अमलीजामा ना पहनाए. अमरीका के राष्ट्रपति जार्ज बुश पोलैंड को आश्वासन दे चुके है कि मिसाइल प्रतिरोधी योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन लवारोफ़ का कहना है कि मिसाइल प्रणाली पर अमरीकी योजना से ईरान के परमाणु कार्यक्रम मुद्दे पर बातचीत खटाई में पड़ सकती है. ग़ौरतलब है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया रोकने पर राज़ी नहीं था जिसके चलते संयुक्त राष्ट्र ने मार्च में ईरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे. प्रस्ताव रूस की सरकारी समाचार एजेंसी इतर तास के अनुसार विदेश मंत्री लवारोफ़ ने ज़ोर देकर कहा है कि यूरोप में मिसाइल प्रतिरोधी प्रणाली बहस का विषय है औऱ इस पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ईरान से हमले की आशंका को बल देकर अमरीका ईरान को नाराज़ कर सकता है. लवारोफ़ ने कहा कि ईरान से हमले की आशंका निराधार है. इससे पहले रूस ने प्रस्ताव दिया था कि पोलैंड और चेक गणराज्य के बजाय अज़रबैजान में राडार स्टेशन स्थापित किया जाना चाहिए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जी-8 देशों की शिखर वार्ता में ये प्रस्ताव रखा था क्योंकि अज़रबैजान की सीमा ईरान से लगती है. अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इस प्रस्ताव को दिलचस्प बताया है और कहा है कि वो इसका अध्ययन करेंगें. लेकिन शुक्रवार को राष्ट्रपति बुश की पोलैंड यात्रा के दौरान ये बात सामने आई थी कि अमरीका इस योजना पर काम शुरू करने का मन बना चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस की चिंता दूर करने की कोशिश05 जून, 2007 | पहला पन्ना जी-8 के पहले अमरीका-रूस में खींचतान05 जून, 2007 | पहला पन्ना नैटो ने रूस के बयान की आलोचना की04 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका मिसाइल योजना पर नहीं रुकेगा15 मई, 2007 | पहला पन्ना 'घरेलू मामलों में विदेशी धन का दख़ल'26 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना रूस में पुतिन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना रूस, चीन ने अमरीकी प्रस्ताव वीटो किया13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को लेकर वार्ता शुरु19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||