|
उत्तर कोरिया को लेकर वार्ता शुरु | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के सील बैंक खातों को लेकर अमरीका से उसका विवाद सुलझ गया है. इसके साथ ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर छह देशों की वार्ता शुरु हो गई है. यह वार्ता चीन की राजधानी बीजिंग में हो रही है. उत्तर कोरिया ने कह दिया था कि जब तक अमरीका उनके बैंक खातों को मुक्त नहीं करता वह अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा. अमरीका ने लाखों डॉलर के बैंक खातों को इसलिए सील कर दिया था क्योंकि उसका आरोप था कि उत्तर कोरिया इन खातों का उपयोग कालेधन को भुनाने में कर रहा था. उल्लेखनीय है कि मकाउ के बैंक में उत्तर कोरिया के ढाई करोड़ डॉलर जमा थे जिन्हें सील कर दिया गया था. वार्ता अमरीका, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, रूस और उत्तर कोरिया के बीच बैठक में परमाणु कार्यक्रम को बंद करने और उसके विकल्पों पर चर्चा होनी है. इन देशों के बीच पिछले महीने एक सहमति बन चुकी है. इसके तहत इन देशों ने उत्तर कोरिया को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का वादा किया है और इस सहायता के बदले उत्तर कोरिया 60 दिनों के भीतर अपना परमाणु संयंत्र बंद कर देगा. इसके बाद उत्तर कोरिया अपने परमाणु संयंत्र में अंतरराष्ट्रीय परमाणु निरीक्षकों को जाने की अनुमति देगा. दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि चुन वुंग यू का कहना है कि उत्तर कोरिया ने संकेत दिए हैं कि वह अपना परमाणु संयंत्र बंद करने की तैयारी कर चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया और अमरीका वार्ता 05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का 'आईएईए को न्यौता'23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर महत्वपूर्ण 'समझौता' 13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी'13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ा21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के साथ बातचीत पर सहमति31 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||