|
उत्तर कोरिया पर महत्वपूर्ण 'समझौता' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के मुद्दे पर छह पक्षों के बीच चल रही वार्ता में एक तात्कालिक समझौता हो गया है. अमरीकी वार्ताकार क्रिस्टोफर हिल ने कहा है कि विभिन्न पक्षों के बीच उत्तर कोरिया के निशस्त्रीकरण के लिए शुरुआती क़दमों पर सहमति बन गई है. अब इस सहमति संबंधी प्रारुप को विभिन्न सरकारों के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाना है. अगर इस सहमति को स्वीकार कर लिया जाता है तो यह एक महत्वपूर्ण क़दम होगा क्योकि सितंबर 2005 के बाद उत्तर कोरिया के साथ परमाणु मुद्दे पर वार्ताएं रुकी हुई हैं. बीजिंग में बीबीसी संवाददाता डैनियल ग्रीफिथ का कहना है कि अभी इस समझौते को कई देशों को अनुमोदित करना है जो लंबी प्रक्रिया हो सकती है. चीन, दक्षिण कोरिया, अमरीका, उत्तर कोरिया, रुस और जापान के बीच शुक्रवार से ये वार्ताएं चल रही थीं जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया को अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए राज़ी करना था. हिल का कहना था कि अगर यह समझौता हो जाता है तो यह एक लंबी प्रक्रिया की धीमी शुरुआत होगी. रिपोर्टों के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने योगब्योन परमाणु रिएक्टर को बंद करने के एवज़ में भारी मात्रा में परमाणु ईंधन की मांग की है. समझौते का प्रारुप क्रिस्टोफर हिल जिस समझौते की बात कर रहे है उसके बारे में किसी को ठीक ठीक जानकारी नहीं दी गई है. देर रात तक चली बातचीत के बाद चीन के प्रवक्ता ने इन वार्ताओं को 'अत्यंत गंभीर' करार दिया है. हिल ने समझौते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि प्रतिनिधियों ने बहुत प्रगति की है. उन्होंने कहा ' चीन के प्रतिनिधियों ने अंतिम समझौते का मसौदा सबके सामने रखा जो अब विभिन्न सरकारों के पास जाएगा.' चीन और दक्षिण कोरिया के वार्ताकारों ने भी संकेत दिए हैं कि वार्ताओं में प्रगति हुई है. सभी पक्षों के बीच मंगलवार को फिर बातचीत होगी. पिछले अक्तूबर में उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण करके अपनी मंशा साफ कर दी थी जिसके बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दबाव बढ़ा दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया के साथ बातचीत पर सहमति31 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया मसले पर बातचीत शुरू18 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ा21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जापान ने उत्तर कोरिया को आगाह किया22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया परीक्षण से बाज आए'05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को फिर मनाने की कोशिश08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया: अब समझौते की चर्चा09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||