|
'उत्तर कोरिया परीक्षण से बाज आए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो दूसरा परमाणु परीक्षण करने से बाज आए. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने इस बाबत कहा है कि अगर उत्तर कोरिया ऐसा करता है तो उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से और ज़्यादा दबाव का सामना करना पड़ सकता है. उनकी ओर से बोलते हुए अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने संभावना व्यक्त की कि इस महीने के आखिर तक उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए चल रही छह दलीय बैठक फिर से शुरू हो सकती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरिया दूसरा परमाणु परीक्षण करता है तो इसका बातचीत पर गंभीर असर पड़ सकता है. ग़ौरतलब है कि अमरीका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों की ओर से आरोप लगाया गया है कि उत्तर कोरिया के विवादास्पद नाभिकीय केंद्र के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही हैं. हालांकि उन्होंने परमाणु परीक्षण जैसी किसी बात से साफ़ इनकार भी किया. विवाद ग़ौरतलब है कि पिछले महीने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर छह दलीय बैठक फिर से शुरू हुई थी लेकिन क्रिसमस के पर्व के मद्देनज़र इसे टाल दिया गया था. इस वर्ष अक्तूबर में उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कुछ देशों की ओर से उत्तर कोरिया पर लगातार यह दबाव डाला जाता रहा है कि वो अपने परमाणु परीक्षण रोके. हालांकि उत्तर कोरिया अपनी इस माँग पर अड़ा हुआ है कि उसके ख़िलाफ़ लगे आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाएँ तभी वह आगे बात करेगा. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक यह बैठक फिर से शुरू हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें जापान ने उत्तर कोरिया को आगाह किया22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ा21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया मसले पर बातचीत शुरू18 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर समर्थन लेने में जुटे बुश18 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के साथ बातचीत पर सहमति31 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया पर ज़्यादा दबाव न डालें'25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||