|
उत्तर कोरिया: अब समझौते की चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही छह देशों की बैठक के दूसरे दिन एक समझौते के मसौदे पर चर्चा होने की संभावना है. पहले दिन की बातचीत अच्छी रही थी और चीनी अधिकारियों ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें निरस्त्रीकरण शुरु करने की बात कही गई है. कहा गया है कि उत्तर कोरिया इससे सहमत हो गया है. उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के लिए बीजिंग में होने वाली इस बैठक में दोनों कोरिया के अलावा अमरीका, चीन, जापान और रूस भाग ले रहे हैं. अमरीका चाहता है कि उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ दे लेकिन उत्तर कोरिया इसके लिए तैयार नहीं दिखता और पहले प्रतिबंध हटाने की बात करता है. उल्लेखनीय है कि अक्तूबर में परमाणु परीक्षण करने के बाद से उत्तर कोरिया पर व्यापार और आर्थिक प्रतिबंध कड़े कर दिए गए थे. चर्चा में भाग ले रहे देश चाहते हैं कि उत्तर कोरिया दिसंबर 2005 में किया हुआ समझौता फिर से लागू करने को राज़ी हो जाए, जिसमें उसने प्रतिबंध हटाने की शर्त पर अपना परमाणु कार्यक्रम रोकने की हामी भरी थी. प्रगति अमरीकी प्रतिनिधि और मुख्यवार्ताकार क्रिस्टोफ़र हिल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति बन जाएगी. उन्होंने कहा, "जिस तरह की बातचीत चल रही है उससे उम्मीद है कि पहले क़दम के लिए एक आधार तैयार हो जाएगा." क्रिस्टोफ़र हिल का कहना था कि यदि पहला क़दम उठाया जा सका तो इसके बाद आगे लिए एक माहौल बन सकेगा और बातचीत एक-एक क़दम आगे बढ़ सकेगी. दक्षिण कोरिया के चुन युंग-वू ने कहा है कि शुक्रवार को बातचीत अहम मोड़ पर होगी. उधर अमरीका में एक संसदीय समिति से विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है, "बातचीत कुछ आगे बढ़ी है और हम थोड़े एहतियात के साथ आशावादी हो सकते हैं." लेकिन बीजिंग में उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि किम ने कहा है कि अभी भी अमरीका और उनके देश के बीच अहम मतभेद क़ायम हैं. उनका कहा, "बातचीत का आगे बढ़ना इस पर निर्भर करेगा कि अमरीका आगे बढ़कर हमारे ख़िलाफ़ अपना अड़ियल रवैया छोड़कर एक साथ शांतिपूर्वक रहने को तैयार होता है या नहीं." | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया को फिर मनाने की कोशिश08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ा21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'परीक्षण करना भड़काने की कार्रवाई होगी'17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध की तैयारी09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||