|
'परीक्षण करना भड़काने की कार्रवाई होगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि यदि उत्तर कोरिया और परमाणु परीक्षण करता है तो इसे भड़काने वाली कार्रवाई माना जाएगा जिससे उत्तर कोरिया दुनिया में और अलग-थलग हो जाएगा. हाल में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उस पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को पारित किया है. उधर अमरीका ने पुष्टि की है एक हफ़्ता पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था. अमरीका का कहना है कि वायुमंडल से लिए गए नमूनों में रेडियोधर्मी मलबा मिला है जिससे पता चलता है कि ये परीक्षण एक किलोटन से कम तीव्रता का था. जापान, दक्षिण कोरिया का शक अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस जापान, दक्षिण कोरिया और चीन की यात्रा पर जा रही हैं. उनके दौरे का मकसद इन देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र के लगाए प्रतिबंधों को लागू करने पर चर्चा करना है. कोंडोलीज़ा राइस का कहना है कि ये ज़रूरी है कि क्षेत्रिया ताकतें उत्तर कोरिया को अलग-थलग करें उधर जापान के विदेश मंत्री तारो असो का कहना है कि उनकी सरकार को ख़ुफ़िया जानकारी मिली है कि हो सकता है कि उत्तर कोरिया दूसरा परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा हो. दूसरी ओर दक्षिण कोरिया ने भी इसकी पुष्टि की है कि उसे ऐसी ही गुप्त जानकारी मिली है. इससे पहले अमरीकी मीडिया में रिपोर्टें छपी थीं कि अमरीकी जासूसी उपग्रहों को ऐसे संकेत मिले हैं कि हो सकता है कि एक और परीक्षण की तैयारी शुरु हो गई हो. | इससे जुड़ी ख़बरें 'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना नए प्रस्ताव में प्रतिबंधों का प्रावधान13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को मनाने में जुटा रुस06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना जॉर्ज बुश ने कहा, सुरक्षा परिषद तुरंत कार्रवाई करे09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||