|
'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि वह और परमाणु परीक्षण कर सकता है और ये उसके प्रति अमरीका की नीति पर निर्भर करेगा. जापानी समाचार एजेंसी क्योदो को दिए एक इंटरव्यू में उत्तर कोरिया के दूसरे नंबर के नेता किम यौंग-नाम ने ये चेतावनी जारी की है. महत्वपूर्ण है कि हाल में अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने उत्तर कोरिया के परमाणु बम परीक्षण करने के दावे के बाद कहा था कि उसके खिलाफ़ ऐसे प्रतिबंध लग सकते हैं जिनका सामना उसने पहले कभी नहीं किया. उधर उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों के अमरीकी प्रस्तावों पर सहमति बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक बुधवार को फिर मिल रहे हैं क्योंकि इस बारे में मतभेद दूर नहीं हो पाए हैं. उत्तर कोरिया ने ये भी कहा है कि उसकी छह पार्टियों की वार्ता में वापसी भी अमरीकी नीति पर ही निर्भर करेगी. ये वार्ता पिछले एक साल से ठप्प पड़ी है. उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के दावे के बाद ये उत्तर कोरिया के किसी भी नेता की ओर से आने वाली पहली प्रतिक्रिया है. जापानी समाचार एजेंसी क्योदो को दिए इंटरव्यू में किम यौंग-नाम ने कहा, "यदि अमरीका हमारे ख़िलाफ़ ऐसा ही रवैया रखता है और विभिन्न तरीकों से दबाव बनाता रहता है तो हमारे पास इसका सामना करने के लिए कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा." महत्वपूर्ण है कि उत्तर कोरिया की और से प्रतिक्रिया के कुछ ही देर पहले ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री एलेक्सांडर डाउनर ने चेतावनी दी थी कि उत्तर कोरिया और परीक्षण कर सकता है. उनका कहना था, "हमें असल में काफ़ी चिंता है कि वे एक और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं और ये बहुत ही जल्द हो सकता है." | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को चेताया06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मकसद घातक चेतावनी देना नहीं था: अमरीका05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जापानी प्रतिबंध19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की बाहर रहने की धमकी28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने कोरिया पर लगाया प्रतिबंध16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||