|
उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने परमाणु बम के सफल परीक्षण का दावा किया है. यह उत्तर कोरिया का पहला परमाणु परीक्षण है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया है कि "यह एक भूमिगत परमाणु विस्फोट था जो पूरी तरह सफल रहा." सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि इस विस्फोट से कोई विकिरण नहीं हुआ है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने परमाणु परीक्षण की सूचना मिलते ही वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. इसके बाद दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र का सामरिक संतुलन बिगड़ गया है. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि परमाणु विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि उसे रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापा गया, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि यह परीक्षण देश के पूर्वोत्तर हिस्से गिलजू में किया गया. पिछले सप्ताह ही उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण करने के इरादे का इज़हार किया था जिसके बाद उसके ऊपर बहुत दबाव था कि वह ऐसा न करे. दबाव उत्तर कोरिया पर भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव था कि वह परमाणु विस्फोट न करे लेकिन उसने दबाव की अनदेखी कर दी है. उत्तर कोरिया के विस्फोट की सूचना ऐसे समय आई है जबकि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे दक्षिण कोरिया में हैं. एबे उत्तर कोरिया की परमाणु विस्फोट करने की धमकी के बाद पैदा हुई स्थिति पर चर्चा के लिए दक्षिण कोरिया पहुँचे लेकिन विस्फोट की ख़बर मिलने के बाद उनकी यात्रा का उद्देश्य ही बदल गया है. इससे पहले चीन की राजधानी बीजिंग में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें चीन और जापान जैसे देशों ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु विस्फोट करता है तो वह 'अस्वीकार्य' होगा. परमाणु विस्फोट के बाद अभी तक उत्तर कोरिया के अलावा किसी और देश की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को चेताया06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मकसद घातक चेतावनी देना नहीं था: अमरीका05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जापानी प्रतिबंध19 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की बाहर रहने की धमकी28 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने कोरिया पर लगाया प्रतिबंध16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||