BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अक्तूबर, 2006 को 04:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए प्रस्ताव में प्रतिबंधों का प्रावधान
सुरक्षा परिषद
उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि यदि प्रतिबंध लगे तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के मुद्दे पर अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव का संशोधित मसौदा जारी किया है जिसमें चीन और रूस की आपत्तियों और चिंताओं को दूर करने की कोशिश की गई है.

इस मसौदे के अनुसार उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए जा सकेंगे लेकिन उल्लंघन की स्थिति में सैन्य कार्रवाई करनी हो तो एक नया प्रस्ताव लाना होगा. ये चीन की एक अहम माँग थी.

इससे पहले सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य गत मंगलवार को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के दावे के बाद सहमत थे कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कदम उठाए जाने की ज़रूरत है.

संयुक्त राष्ट्र में राजनयिकों को उम्मीद है कि इस मसौदे का अंतिम स्वरूप शुक्रवार को तैयार हो जाएगा लेकिन इस पर मतदान शायद शनिवार को ही हो पाएगा.

जापान की सरकार पहले ही एकतरफ़ा कार्रवाई में उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला कर चुकी है.

उधर उत्तर कोरिया कह चुका है कि यदि प्रतिबंध लगाए गए तो उसकी तरफ़ से कड़ी कार्रवाई होगी.

नया प्रस्ताव

 काफ़ी प्रगति हुई है. मैं ये तो नहीं कहना चाहता कि पूर्ण सहमति बन गई है लेकिन कई अहम मुद्दों पर मतभेद काफ़ी कम हुए हैं
जॉन बोल्टन

प्रस्ताव के नए मसौदे में बड़े हथियारों पर प्रतिबंध, उत्तर कोरिया में आने-जाने वाले सामान का निरीक्षण और उत्तर कोरिया में आयात पर प्रतिबंध शामिल हैं.

प्रस्ताव के अनुसार उत्तर कोरिया पर सितंबर 2005 के समझौते पर अमल करने का अनुरोध किया गया है जिसके तहत उसने परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने का आश्वासन दिया था.

संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी दूत जॉन बोल्टन का कहना था, "काफ़ी प्रगति हुई है. मैं ये तो नहीं कहना चाहता कि पूर्ण सहमति बन गई है लेकिन कई अहम मुद्दों पर मतभेद काफ़ी कम हुए हैं."

ये सब ऐसे समय में हुआ है जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति रूह मू-ह्यान चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ से इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए चीन पहुँचे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका की उत्तर कोरिया को चेतावनी
03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>