|
उत्तर कोरिया को फिर मनाने की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर छह देशों की बैठक एक बार फिर हो रही है. ये सभी देश चाहते हैं कि वह अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ दे. बीजिंग में होने वाली इस बैठक में चीन के अलावा अमरीका, रूस, जापान और दक्षिण कोरिया हैं. उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों के साथ हो रही इस बैठक के कई दिनों तक चलने की उम्मीद है. इस बैठक के दो लक्ष्य दिखते हैं. एक लक्ष्य बड़ा है और एक छोटा. बड़ा लक्ष्य उत्तरो कोरिया को परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए राज़ी करना है. लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करना बहुत कठिन दिखता है क्योंकि यह लगातार दूर होता जा रहा है. पिछले अक्तूबर में उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था और दिसंबर में हुई बैठक में उसने बाक़ायदा इसकी घोषणा करते हुए साफ़ कर दिया था कि परमाणु हथियार ख़त्म करने की उसकी कोई इच्छा नहीं है. छोटे लक्ष्य इसलिए इस बैठक में ध्यान छोटे लक्ष्यों की ओर है. अमरीका के प्रमुख वार्ताकार क्रिस्टोफ़र हिल का कहना है कि पहला उद्देश्य उत्तर कोरिया को पहला क़दम उठाने के लिए राज़ी करना है. और यह पहला क़दम है उत्तर कोरिया को उस समझौते पर फिर से हस्ताक्षर करने के लिए राज़ी करना जिसमें उसने धीरे-धीरे हथियार ख़त्म करने का वादा किया था. लेकिन बीजिंग में बीबीसी संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स का कहना है कि लेकिन उत्तर कोरिया की प्राथमिकताएँ इस समय दूसरी हैं. उनका कहना है कि उत्तर कोरिया चाहता है कि काले धन के लेनदेन के मामले में अमरीका ने जो आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं, उसे हटा लिया जाए. इसका मतलब यह है कि बैठक के इस दौर का उपयोग उत्तर कोरिया पैसों के बारे में बात करने में करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ा21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'परीक्षण करना भड़काने की कार्रवाई होगी'17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध की तैयारी09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||