|
'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के दूत के मुताबिक़ उत्तर कोरिया ईंधन या आर्थिक सहायता के बदले परमाणु हथियारों से जुड़ा अपना कार्यक्रम बंद करने पर राज़ी हो गया है. ये सहमति छह देशों के बीच चल रही बातचीत के बाद बनी. चीन के दूत ने कहा है कि उत्तर कोरिया साठ दिनों के भीतर यौंगबयॉन स्थित अपना परमाणु रिएक्टर बंद कर देगा और इसके बदले उसे ईंधन या आर्थिक सहायता दी जाएगी. सहमति के तहत जब उत्तर कोरिया पूरी तरह अपनी परमाणु गतिविधियाँ बंद कर देगा तो उसे दस लाख टन ईंधन और मिलेगा. अंतररराष्ट्रीय पर्यवेक्षक परमाणु रिएक्टर बंद करने के काम की निगरानी करेंगे. अब इस सहमति संबंधी प्रारुप को विभिन्न सरकारों के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाना है. बीजिंग में बीबीसी संवाददाता डैनियल ग्रीफिथ का कहना है कि अभी इस समझौते को कई देशों को अनुमोदित करना है जो लंबी प्रक्रिया हो सकती है. पिछले साल उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था और उसके बाद से ही उस पर अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाब बना हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उत्तर कोरिया परीक्षण से बाज आए'05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बान की-मून चीन के दौरे पर27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना तनाव बढ़ा रहा है उत्तर कोरिया: राइस 21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना एशियाई देशों ने प्रतिबंधों का स्वागत किया15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||