BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अक्तूबर, 2006 को 01:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशियाई देशों ने प्रतिबंधों का स्वागत किया
सुरक्षा परिषद
सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया गया
जापान और दक्षिण कोरिया ने सुरक्षा परिषद के उत्तर कोरिया पर परमाणु परीक्षणों के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का स्वागत किया है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने कहा कि दुनिया ने उत्तर कोरिया को एक कड़ा संदेश भेजा है कि उसका परमाणु हथियारों को रखना स्वीकार नहीं किया जाएगा.

उनका कहना था कि जापान अपनी ओर से कुछ और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.

 मैं परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए उत्तर कोरिया जाने को तैयार हूँ
बान की मून, संयुक्त राष्ट्र के नवनिर्वाचित महासचिव

लेकिन रूस का कहना है कि उत्तर कोरिया चाहता है कि उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर छह देशों की बातचीत फिर से शुरू की जाए.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने परमाणु परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है.

सर्वसम्मति से प्रस्ताव

प्रस्ताव 1718 में हथियारों और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था है लेकिन इसमें सैनिक कार्रवाई की बात नहीं है.

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत ने कहा कि वो इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं और उन्होंने इसके विरोध में बैठक का बहिष्कार किया.

इधर संयुक्त राष्ट्र के नवनिर्वाचित महासचिव बान की मून ने कहा कि वो परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए उत्तर कोरिया जाने को तैयार हैं.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पारित कर उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश दिया है.

उत्तर कोरिया के राजदूत
उत्तर कोरिया के राजदूत ने बैठक का बहिष्कार किया

इस प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए चीन को लंबी बातचीत के बाद सहमत हुआ.

दरअसल रूस और चीन चाहते थे कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ उठाए जाने वाले क़दम बहुत सख़्त न हों.

अमरीका ने प्रस्ताव का जो मसौदा तैयार किया था, उस पर आपत्ति के बाद उसे कई बार बदला गया.

रूस का कहना था कि यह महत्वपूर्ण है कि इस प्रस्ताव में ऐसा कोई संकेत नहीं मिले कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की जा सकती है.

उसका कहना था कि ज़्यादा सख़्ती से मामला और बिगड़ जाएगा.

प्रस्ताव के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया को कड़ा संदेश दिया है ताकि कोरिया प्रायद्वीप परमाणु हथियारों से मुक्त रह सके.

उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसने परमाणु परीक्षण किया था.

प्रस्ताव

सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ जो प्रस्ताव पारित किया, उसमें निम्न बातें प्रमुख हैं.

  • उत्तर कोरिया अपने सारे परमाणु हथियार समाप्त करे, इसमें सामूहिक विनाश के हथियार और बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं
  • सभी देश उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम से संबंधित सामग्री की बिक्री ने करें. साथ ही सेना को टैंक, मिसाइल और हेलिकॉप्टर जैसे हथियारों की आपूर्ति न हो
  • उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित धन को विभिन्न देश जब्त करें
  • विभिन्न देशों को उत्तर कोरिया जाने या वहाँ से आनेवाले सामान की जाँच की अनुमति हो
  • उत्तर कोरिया को विलासिता के सामान के निर्यात पर प्रतिबंध हो
  • उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम के संबंध में बिना शर्त छह देशों के साथ बातचीत फिर शुरु करे
इससे जुड़ी ख़बरें
'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'
11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
उत्तर कोरिया को मनाने में जुटा रुस
06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
उत्तर कोरिया की घोषणा पर चेतावनी
03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>