|
तनाव बढ़ा रहा है उत्तर कोरिया: राइस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ा रहा है. राइस ने कहा कि उन्हें इस दावे पर संदेह है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जॉन्ग इल ने इस पर सहमति जताई है कि उनका देश दूसरा परमाणु परीक्षण नहीं करेगा या उन्हें पहले परीक्षण पर खेद है. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम-जॉन्ग-इल ने चीन के दूत तांग जियाशुआन से वादा किया था कि उनका देश दूसरा परमाणु परीक्षण नहीं करेगा. तांग जियाशुआन ने हाल ही में प्योंगयांग का दौरा किया था. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस इस समय मॉस्को के दौरे पर हैं. मॉस्को में भी बातचीत का मुख्य मुद्दा उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण ही है. राइस अपने दौरे के क्रम में रूस के अलावा जापान और दक्षिण कोरिया भी जा चुकी हैं. रूस यात्रा से पहले अमरीकी विदेश मंत्री ने शुक्रवार को चीन की राजधानी बीजिंग में थी. राइस के मुताबिक़ चीन के अधिकारियों ने इस बात का ज़िक्र नहीं किया कि उत्तर कोरिया के नेता ने परमाणु परीक्षण के संबंध में कोई वादा किया है. बीजिंग से मॉस्को जाते समय पत्रकारों से बातचीत करते समय राइस ने कहा कि मुझे नहीं पता किम-जॉन्ग-इल ने ऐसा कोई वादा किया भी है या नहीं. दौरा उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और तनाव बढ़ना चाहता है." विदेश मंत्री राइस उत्तरी कोरिया के परमाणु परीक्षण के विरोध में संयुक्त राष्ट्रसंघ में समर्थन जुटाने के लिए इस क्षेत्र की यात्रा कर रही हैं. रूस ने भी उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की आलोचना की है. रूस का कहना है कि वह कभी भी परमाणु शक्ति संपन्न उत्तरी कोरिया का स्वागत नहीं करेगा. रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई इवानोफ़ का कहना है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध उसी समय हटाए जाएँगे जब वह बातचीत के लिए आगे आएगा. विश्लेषकों का मानना है कि अपने इस दौरे में राइस उत्तर कोरिया के साथ-साथ इराक़ मुद्दे पर भी रूस का समर्थन जुटाने की कोशिश कर सकती हैं. अपने रूस दौरे के क्रम में वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रक्षा मंत्री इवानोफ़, विदेश मंत्री सर्गेई लवारोफ़ से मुलाक़ात करेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जापान-दक्षिण कोरिया की रक्षा करेंगे'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना तेल सप्लाई बंद करने की चेतावनी17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'परीक्षण करना भड़काने की कार्रवाई होगी'17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों की आलोचना की15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना नए प्रस्ताव में प्रतिबंधों का प्रावधान13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||