BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 अक्तूबर, 2006 को 11:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल सप्लाई बंद करने की चेतावनी
उत्तर कोरिया की सेना
अमरीका चाहता है कि क्षेत्रीय ताकतें उत्तर कोरिया को अलग-थलग करें
चीन ने कहा है कि पिछले हफ़्ते के परमाणु परीक्षण के बाद अगर उत्तर कोरिया ऐसा और कोई क़दम उठाता है तो वो उसे तेल और अनाज देना बंद कर देगा.

ये बयान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक समाचार पत्र में छपा है.

ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तर कोरिया को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे स्थिति और बिगड़े.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चीन की ओर से आने वाली ये अब तक की सबसे कड़ी चेतावनी है.

उधर दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो उन रिपोर्टों का अध्ययन कर रहा है जिनके मुताबिक उत्तर कोरिया दूसरे परमाणु परीक्षण की तैयारी में जुटा हो सकता है.

इससे पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव का मतलब 'युद्ध की घोषणा' के अलावा कुछ और नहीं है.

उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की घोषणा के बाद उसकी ओर से आई ये पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया थी.

हाल में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उस पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को पारित किया था.

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के बयान में प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की गई है और उसे 'उत्तर कोरिया के प्रति अमरीकी शत्रुता क नतीजा' बताया गया है.

उत्तर कोरिया का कहना है कि यदि उसकी संप्रभुता का उल्लंघन होता है तो वह कठोर कार्रवाई करेगा.

उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को अनैतिक ठहराते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ने धमकियों के ख़िलाफ़ उत्तर कोरिया के अपने बचाव में वैध कदम उठाने के अधिकार को नज़रअंदाज़ किया है.

उत्तर कोरिया के मुद्दे पर वरिष्ठ अमरीकी दूत क्रिस्टोफ़र हिल का दक्षिण कोरिया में कहना था कि उत्तर कोरिया को अपने लापरवाह रवैए के लिए भारी कीमत चुकानी होगी.

अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने भी कहा है कि यदि उत्तर कोरिया और परमाणु परीक्षण करता है तो इसे भड़काने वाली कार्रवाई माना जाएगा जिससे उत्तर कोरिया दुनिया में और अलग-थलग हो जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'
11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
उत्तर कोरिया को मनाने में जुटा रुस
06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>