|
'जापान-दक्षिण कोरिया की रक्षा करेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि उत्तर कोरिया से होने वाले किसी संभावित खतरे के प्रति वो जापान और दक्षिण कोरिया को अपनी पूरी सैन्य मदद देगा. उन्होंने कहा कि ये जानना सबके लिए ज़रूरी है कि अमरीका अपने सैन्य समझौतों का पालन करेगा. कॉंडोलीज़ा राइस ने कहा कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों को ठीक से लागू करने के लिए जापान और अमरीका मिलकर काम करेंगे. कॉंडोलीज़ा राइस ने जापान में वहाँ के विदेश मंत्री टारो असो से मुलाकात के बाद ये बात कही. उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर समर्थन जुटाने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री एशिया के दौरे पर हैं. अमरीकी विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस दक्षिण कोरिया, चीन और रूस भी जाएँगी. 'दूसरे परीक्षण की आशंका' आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया एक और परमाणु परीक्षण कर सकता है. जिस जगह उत्तर कोरिया में परीक्षण किया गया था, वहाँ फिर से गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं. जापान और दक्षिण कोरिया दोनों ने कहा है कि उनके पास ख़ुफ़िया सूचना है कि उत्तर कोरिया दूसरे परीक्षण की तैयारी में जुटा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपने रवैए में बदलाव के कोई संकेत नहीं दिए हैं. जापन में बहस वहीं जापानी विदेश मंत्री ने कहा कि इस बात पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस होनी चाहिए कि जापान के पास अपने परमाणु हथियार होने चाहिए या नहीं. पर साथ ही उनका कहना था कि जापान में परमाणु बम बनाने या जापानी ज़मीन पर परमाणु बम आने देने की उनकी देश की कोई योजना नहीं है. जापान और अमरीका उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों को जल्द लागू करने के इच्छुक हैं. दक्षिण कोरिया में अमरीकी राजदूत ने कहा है कि कॉंडोलीज़ा राइस दक्षिण कोरिया से कहेंगी कि वो उत्तर कोरिया से आने वाले जहाज़ों की जाँच में अपनी भूमिका बढ़ाए. लेकिन विवाद छिड़ने की आशंका के चलते दक्षिण कोरिया ऐसा करने को लेकर आशंकित है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु गतिविधियाँ सिर्फ़ कूटनीतिक दबाव बढ़ाने के लिए तेज़ की हैं. वहीं उत्तर कोरिया के मित्र देश चीन ने कहा है कि वो ऐसा कुछ न करे जिससे स्थिति और बिगड़े. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल सप्लाई बंद करने की चेतावनी17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'परीक्षण करना भड़काने की कार्रवाई होगी'17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों की आलोचना की15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना नए प्रस्ताव में प्रतिबंधों का प्रावधान13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को मनाने में जुटा रुस06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना जॉर्ज बुश ने कहा, सुरक्षा परिषद तुरंत कार्रवाई करे09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||