|
उत्तर कोरिया और अमरीका वार्ता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले पचास वर्षों से भी ज़्यादा के इतिहास में पहली बार उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच कूटनीतिक संबंध सामान्य बनाने के लिए बातचीत हुई है. न्यूयॉर्क में शुरु हुई इस वार्ता में अमरीका की ओर से सहायक विदेश मंत्री क्रिस्टोफर हिल और उत्तर कोरियाई विदेश उपमंत्री किम के ग्वुआन हिस्सा ले रहे हैं. बातचीत के पहले दौर के बाद दोनों नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया है. अभी बातचीत के कई दौर होने हैं. उत्तर कोरिया एक समझौते के तहत पिछले महीने अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के एक हिस्से को बंद करने पर राजी हो गया था. ताज़ा बातचीत उसी समझौते का हिस्सा है. उल्लेखनीय है कि तीन हफ्ते पहले छह देशों की वार्ताओं के दौरान इस बात पर सहमति हुई थी कि अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच सीधी बातचीत हो. इस सहमति के बदले उत्तर कोरिया ने अपना मुख्य परमाणु रिएक्टर बंद कर दिया था. अमरीका ने उत्तर कोरिया को 'आतंकवादी राष्ट्र' का दर्जा दे रखा है. उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम बंद करने के एवज में अमरीका के साथ द्विपक्षीय वार्ता को एक मुख्य शर्त बताता रहा है. वर्ष 1950 से 1953 के बीच कोरियाई युद्ध में अमरीका उत्तर कोरिया तनावपूर्ण रिश्ते न्यूयॉर्क स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों में सुधार हो सकता है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने वर्ष 2002 में उत्तर कोरिया को 'दुष्ट राष्ट्रों की धुरी' का हिस्सा बताया था. पिछले साल उत्तर कोरिया ने एक भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था जिसकी दुनिया भर में निंदा हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया का 'आईएईए को न्यौता'23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी'13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया: अब समझौते की चर्चा09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को फिर मनाने की कोशिश08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया परीक्षण से बाज आए'05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना जापान ने उत्तर कोरिया को आगाह किया22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ा21 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||