|
उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ती हिलेरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में चुनाव सर्वेक्षणों की मानें तो राष्ट्रपति के पद की उम्मीदवारी की दौड़ में हिलेरी क्लिंटन अपनी पार्टी के बराक ओबामा से पिछड़ती जा रही हैं. न्यू हैंपशायर में मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए मतदान होना है और इससे पहले हुए दो सर्वेक्षणों से पता चलता है कि ओबामा को हिलेरी की तुलना में बढ़त मिली हुई है. इससे पहले पिछले हफ्ते ओबामा ने आयोवा में जीत दर्ज की थी. उधर सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों में जॉन मक्केन सबसे आगे बताए जा रहे हैं. आयोवा के मतदान में हिलेरी तीसरे नंबर पर रही थीं और न्यू हैंपशायर में मतदान से पहले के सर्वेक्षणों की मानें तो उन्हें मात्र 29 प्रतिशत मत मिलने वाले है जबकि ओबामा को 39 प्रतिशत. यूएसए टुडे और गैलप के सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा को 13 अंकों की बढ़त मिली हुई है. हालांकि आयोवा से पहले ये सभी सर्वेक्षण दिखा रहे थे कि हिलेरी अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही हैं. उधर रविवार को जारी मैकार्थी एमएसएनबीसी के सर्वे में भी ओबामा को हिलेरी से अधिक मत मिलने की बात कही गई है. अगर इस बार भी हिलेरी पीछे रह जाती हैं तो यह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में उनके लिए बड़ा झटका माना जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हिलेरी ने चुनावी चंदे का रिकॉर्ड बनाया02 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हिलेरी का भारतप्रेम विवाद में घिरा10 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना घंटों बाद क्लिंटन का कार्यालय 'मुक्त'30 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना ओबामा और हकबी लोगों की पसंद04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||