|
हिलेरी ने चुनावी चंदे का रिकॉर्ड बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के लिए सांसद हिलेरी क्लिंटन ने चंदा इकट्ठा करने का रिकॉर्ड बना लिया है. उनके चुनाव प्रबंधक का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन ने 2007 की पहली तिमाही में दो करोड़ सत्तर लाख डॉलर इकट्ठे किए हैं. इससे पहले का रिकॉर्ड अमरीकी उपराष्ट्रपति अल-गोर के नाम है जिन्होंने वर्ष 2000 के चुनाव अभियान के लिए 89 लाख डॉलर एकत्रित किए थे. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन अगर इसमें सफल होती हैं तो वे अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. दानदाता उन्होंने सांसद की तरह जुटाए गए चुनावी चंदे में से भी एक करोड़ डॉलर को राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के मद में दे दिया है. हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रबंधक ने कहा है कि सभी पचास राज्यों से कोई 50 हज़ार दानदाताओं ने हिलेरी क्लिंटन को चुनावी चंदा दिया है. उनका कहना है कि दानदाताओं में 80 प्रतिशत ने 100 डॉलर से कम का दान दिया. अभी यह नहीं बताया गया है कि इस चंदे में से कितनी राशि आरंभिक प्रचार में खर्च की जाएगी और कितनी राशि मुख्य चुनाव प्रचार में खर्च की जाएगी. उल्लेखनीय है कि 2008 में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी क्लिंटन को सबसे आगे माना जा रहा है. पहले दौर में उन्हें डेमोक्रेट पार्टी की ओर से उम्मीदवारी का चुनाव जीतना है. फिर राष्ट्रपति पद का मुख्य चुनाव शुरु होगा. अभी यह भी नहीं बताया गया है कि पहले दौर में कितनी धन राशि खर्च की गई है. हिलेरी क्लिंटन के चुनावी चंदे की तुलना डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वियों के चुनावी चंदों से की जाएगी. इनमें सांसद बाराक ओबामा और पूर्व सांसद जॉन एडवर्ड्स हैं. अभी ओबामा के खेमे ने अपने चंदे का खुलासा नहीं किया है हालांकि बताया गया है कि उनके दानदाताओं की संख्या 83 हज़ार रुपयों से अधिक है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 'अच्छी' राशि एकत्रित हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें हिलरी का चुनाव अभियान चलाएँगी नीरा29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हिलेरी भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन अचानक बेहोश हुईं31 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना गाँधी से जुड़े मज़ाक पर हिलेरी की माफ़ी08 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना हिलेरी के अनुभव09 जून, 2003 | पहला पन्ना क्लिंटन, हिलेरी और मॉनिका04 जून, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||