|
हिलेरी क्लिंटन अचानक बेहोश हुईं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक सभा के दौरान अचानक बेहोश हो गईं. इसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बफेलो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान वे अचानक मूर्छित हो गईं. वे भाषण दे रही थीं, वे बोलते-बोलते बैठ गईं और उसके बाद बेहोश हो गईं. बीबीसी संवाददाता ने इन शुरूआती रिपोर्टों को ग़लत बताया है कि उन्हें वहाँ से अस्पताल ले जाया गया. हिलेरी क्लिंटन के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी लेकिन वे अब ठीक हैं और अपने तय कार्यक्रमों के हिसाब से काम करती रहेंगी. हिलेरी क्लिंटन की वेबसाइट का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक है, "उनके पेट में संक्रमण है, भाषण के दौरान वे अच्छा महसूस नहीं कर रहीं थीं, वे बैठना चाहती थीं और थोड़ी देर के लिए वे बेहोश हो गईं थीं." वेबसाइट का कहना है कि "उन्हें वहीं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसके बाद वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार काम कर रही हैं." पिछले वर्ष सितंबर महीने में उनके बिल क्लिंटन का दिल का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद हिलेरी क्लिंटन को स्वास्थ्य सेवाओं पर कैथोलिक कॉलेज में व्याख्यान देना था जहाँ उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, वे कमज़ोरी महसूस कर रही थीं और पेट में तकलीफ़ थी. माना जा रहा है कि 2008 के अमरीकी चुनाव में वे डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार हो सकती हैं. वे 2000 में न्यूयॉर्क से अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के लिए चुनी गई थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||