|
क्लिंटन का बाइपास ऑपरेशन होगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का अगले सप्ताह हृदय का बाइपास ऑपरेशन होगा. उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने बताया कि बिल क्लिंटन मैनहटन के वेस्टचेस्टर इलाक़े में अपने घर पर थे जब उन्हें साँस लेने में तकलीफ़ होने लगी और सीने में दर्द हुआ. तबीयत ठीक न लगने पर क्लिंटन पहले एक स्थानीय अस्पताल में गए जहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद उनसे मैनहटन के एक अस्पताल में जाने के लिए कहा. ये अस्पताल हृदय रोगों की चिकित्सा के लिए एक अच्छा अस्पताल माना जाता है. हिलेरी ने बताया कि यहाँ चिकित्सकों ने उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. हिलेरी क्लिंटन ने अपने पति के साथ रहने के लिए अपने सारे तय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि क्लिंटन अभी ठीक हैं और अपने रिश्तेदारों के साथ हैं.
हिलेरी ने कहा,"मेरे पति अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं और सबको हँसा रहे हैं. वे हम सबके साथ ताश और दूसरे गेम खेल रहे हैं और हम सबको मात दे रहे हैं". बिल क्लिंटन ने टीवी चैनल सीएनएन को अस्पताल से बताया कि अगर उनकी ख़ून की एक नली में बड़ी रूकावट आ गई है और अगर जल्दी इलाज नहीं किया गया तो उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है. क्लिंटन ने मज़ाकिया लहज़े में कहा,"केवल रिपब्लिकन पार्टी ही अकेली नहीं है जो चार साल और बने रहना चाहती है". 58 वर्षीय बिल क्लिंटन पिछले दिनों अपनी आत्मकथा 'माइ लाइफ़' के प्रचार के कारण ज़बरदस्त दौरे कर रहे थे. साथ ही वे इस वर्ष होनेवाले अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में भी कुछ हद तक सक्रिय थे और उन्होंने वादा किया था कि वे एक वफ़ादार सैनिक की तरह चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन केरी का समर्थन करेंगे. मगर अब तबीयत बिगड़ने के बाद उनका चुनाव अभियान में शामिल हो पाना संदिग्ध लग रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||