|
क्लिंटन को 'नैतिक ग़लती' का अफ़सोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने व्हाइट हाउस की कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के साथ बने संबंधों को एक 'भयानक नैतिक ग़लती' बताया है. क्लिंटन ने सीबीएस टेलीविज़न को बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कभी भी इस्तीफ़ा देने के बारे में नहीं सोचा और महाभियोग के विरुद्ध अपने संघर्ष को 'सम्मान का प्रतीक' बताया. रविवार को होने वाले इस प्रसारण से पहले ही इस साक्षात्कार के कुछ अंश प्रसारित किए गए हैं. क्लिंटन की स्मृतियाँ 957 पन्नों की किताब के रूप में 'माइ लाइफ़' नाम से अमरीका में मंगलवार को जारी होने वाली हैं. क्लिंटन के इस संबंध के कारण एक ऐसा अवसर भी आया था जब उनके राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने तक की नौबत आ गई थी. इसके बाद हाउस ऑफ़ रेप्रेज़ेंटेटिव में दिसंबर 1998 में उनके विरुद्ध महाभियोग भी लाया गया था. फ़रवरी 1999 में सीनेट में उनके विरुद्ध मामला चला और फिर उन्हें बरी कर दिया गया और इस तरह वह कार्यकाल पूरा करने में सक्षम हुए. संबंधों पर अफ़सोस क्लिंटन ने सीबीएस के 60 मिनट के कार्यक्रम में लेविंस्की के साथ संबंधों को लेकर अफ़सोस जताया. उन्होंने कहा कि अब न्यूयॉर्क से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से सीनेट की सदस्य और उनकी पत्नी हिलेरी को उन्हें छोड़ने के बारे में कोई फ़ैसला लेने के लिए वक़्त चाहिए था. लगभग एक साल तक उन्होंने हफ़्ते में एक दिन का समय परिवार संबंधी सलाह लेने में लगाया. मगर क्लिंटन ने बार-बार इस बात पर ज़ोर दिया कि वह महाभियोग के आरोपों का सामना तो कभी भी नहीं करते. उन्होंने कहा, "मैंने छोड़ा नहीं, मैं कभी इस्तीफ़ा देने के बारे में नहीं सोचा. मैं इसके विरुद्ध खड़ा हुआ और जीत हासिल की." क्लिंटन का कहना था कि वह इस पूरे संघर्ष को सम्मान के एक प्रतीक के रूप में देखते हैं न कि किसी दाग़ के रूप में क्योंकि ये अवैध था और सत्ता का दुरुपयोग था. क्लिंटन को इस किताब की वजह से एक करोड़ डॉलर मिले हैं और माना जा रहा है कि इसकी बिक्री काफ़ी अच्छी होगी. इससे पहले हिलेरी क्लिंटन की पुस्तक 'लिविंग हिस्ट्री' की 17 लाख प्रतियाँ बिकी थीं और इस तरह उसने बिक्री का एक रिकॉर्ड बना दिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||