|
मोनिका लेविंस्की, कितना महंगा नाम! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ संबंधों से चर्चा में आईं मोनिका लेविंस्की एक बार फिर चर्चा में होंगी. इस बार की ये चर्चा होगी ब्रिटेन के एडिनबरा टेलीविज़न महोत्सव में और इस चर्चा या बहस का विषय होगा - चैकबुक बनाम नोटबुक. यह चर्चा ऐसे टेलीविज़न इंटरव्यू पर केंद्रित होगी जिनके लिए भारी रक़म के वारे न्यारे हुए. मोनिका लेविंस्की ने 1999 में ब्रिटेन के चैनल-4 को इंटरव्यू दिया था जिसके लिए उन्हें चार लाख अमरीकी डॉलर मिले थे. यह एक रिकॉर्ड रक़म थी. मोनिका लेविंस्की ने हाल ही में बिल क्लिंटन की पुस्तक बाज़ार में आने के समय ब्रिटेन के आईटीवी न्यूज़ के लिए एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने क्लिंटन के साथ अपने संबंधों के बारे में कुछ ख़ास विवरण दिया था. 28 अगस्त को होने वाली इस चर्चा में रिबेका लूज़ भी शिरकत करेंगी जो ब्रिटेन के फ़ुटबाल सितारे डेविड बैकम के साथ संबंधों से चर्चा में आईं. कार्यक्रम में जनसंपर्क गुरों के गुरू मैक्स क्लिफ़र्ड भी भाग लेंगे. क्लिफ़र्ड इस तरह के बहुत से संबंधों का भांडा फोड़ चुके हैं. एडिनबरा टेलीविज़न महोत्सव की सलाहकार समिति के सदस्य पॉल वुलविच इस कार्यक्रम में मोनिका के शिरक़त होने की ख़बर से बहुत ख़ुश और उत्साहित नज़र आए. एडिनबरा टेलीविज़न महोत्सव 27 से 29 अगस्त को होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||