|
क्लिंटन का बाइपास ऑपरेशन सफल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के हृदय का बाइपास ऑपरेशन सफल रहा है. न्यूयॉर्क में जिस अस्पताल में ये सर्जरी हुई उसका कहना है कि क्लिंटन अब पूरी तरह आराम कर रहे हैं. सीने में दर्द और साँस लेने में तक़लीफ़ होने के बाद क्लिंटन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार की सुबह उन्हें सर्जरी के लिए लाया गया. दुनिया भर से 26,000 से भी अधिक लोगों ने क्लिंटन के स्वास्थ्य लाभ की कामना में संदेश भेजे हैं. शनिवार और रविवार क्लिंटन ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ आराम से बिताया था. क्लिंटन दो बार अमरीका के राष्ट्रपति रहे और इस दौरान वह फ़ास्ट फ़ूड के साथ ही जॉगिंग के अपने शौक को लेकर ख़ासे लोकप्रिय हुए थे. संवाददाताओं का कहना है कि नवंबर के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए अब क्लिंटन उतनी अच्छी तरह प्रचार नहीं कर पाएँगे. राष्ट्रपति पद पर रहते हुए क्लिंटन को कभी हृदय से जुड़ी परेशानी पेश नहीं आई थी. स्वास्थ्य लाभ की कामना पूर्व राष्ट्रपति और उनके परिजनों ने क्लिंटन फ़ाउंडेशन की वेबसाइट पर रविवार को एक संदेश लगाया जिसमें उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया जिन्होंने क्लिंटन की सेहत के लिए प्रार्थना की थी. इससे पहले शुक्रवार को हिलेरी ने कहा था,"मेरे पति अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं और सबको हँसा रहे हैं. वे हम सबके साथ ताश और दूसरे गेम खेल रहे हैं और हम सबको मात दे रहे हैं". अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से इस पद के उम्मीदार जॉन केरी ने क्लिंटन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए संदेश भेजा था. क्लिंटन पिछले दिनों अपनी आत्मकथा 'माइ लाइफ़' के प्रचार के कारण ज़बरदस्त दौरे कर रहे थे. साथ ही वे इस वर्ष होनेवाले अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में भी कुछ हद तक सक्रिय थे और उन्होंने वादा किया था कि वे एक वफ़ादार सैनिक की तरह चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन केरी का समर्थन करेंगे. मगर अब तबीयत बिगड़ने के बाद उनका चुनाव अभियान में शामिल हो पाना संदिग्ध लग रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||