BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 जनवरी, 2008 को 10:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जुलियानी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे
रूडी गुइलियानी और जैन मैक्केन
रूडी जुलियानी ने मैक्केन को समर्थन देने का ऐलान किया है
न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जुलियानी फ्लोरिडा में प्राइमरी के नतीजों से निराश होकर राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ से हट गए हैं.

जुलियानी ने घोषणा की है कि वह अपना समर्थन एरिज़ोना के सीनेटर जॉन मैक्केन को दे रहे हैं और उन्होंने मैक्केन को अमरीका का हीरो बताया.

उम्मीद की जा रही है कि कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर अरनॉल्ड श्वार्ज़नेगर भी जॉन मैक्केन का समर्थन करेंगे.

इससे पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन एडवर्ड्स भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हट गए थे और उन्होंने अपने किसी प्रतिद्वंद्वी को अपना समर्थन नहीं दिया था.

जॉन एडवर्ड्स आयोवा, न्यू हैम्पशर, नवेडा और अपने पैतृक प्रांत साउथ कैरोलाइना से प्राइमरी का चुनाव लड़ चुके थे लेकिन उन्हें सिर्फ़ आयोवा में तीसरे स्थान से कुछ ऊपर का स्थान मिला और वह भी बहुत मामूली अंतर से.

जॉन एडवर्ड्स ने न्यू ओर्लियंस में पत्रकारों से कहा, "अब समय आ गया है कि मैं इस रास्ते से हट जाऊँ ताकि नया इतिहास अपना रास्ता बना सके." जॉन एडवर्ड्स ने 2006 में न्यू ओर्लियंस से ही अपना चुनाव अभियान शुरू किया था.

डेमोक्रेटिक पार्टी के दो उम्मीदवार इस मैदान में हैं - हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा और इनमें से किसी के लिए भी जॉन एडवर्ड्स का समर्थन काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

ज़ोरदार बहस

रूडी जुलियानी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का ऐलान रिपब्लिकन पार्टी के बाक़ी बचे उम्मीदवारों के बीच टेलीविज़न पर बहस शुरू होने के थोड़ी देर पहले ही किया.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच यह बहस बुधवार को कैलिफ़ोर्निया की सिमी वैली में रीगन लाइब्रेरी में हुई.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों - अरकांसास के पूर्व गवर्नर माइक हकाबी और टैक्सक के सांसद रॉन पॉल के बीच 90 मिनट की यह बहस तू-तू-मैं-मैं ज़्यादा नज़र आई इसलिए कुछ साफ़ सुनाई नहीं दिया.

इस बहस के उलट गुइलियानी का भाषण काफ़ी हल्का-फुल्का कहा गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा था कि उनमें वो गुणवत्ताएँ हैं जो अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए होनी चाहिए "लेकिन मतदाताओं ने कुछ अलग राय दी है."

"जॉन मैक्केन अमरीका के अगला कमांडर इन चीफ़ बनने की ज़्यादा बेहतर गुणवत्ताएँ रखते हैं. वह एक अमरीकी हीरो हैं और अमरीका ऐसे हीरो को व्हाइट हाइस में बैठा हुआ देख सकता है."

जॉन मैक्केन ने रूडी गुइलियानी के इन तारीफ़ भरे शब्दों का जवाब यह कहकर दिया कि गुइलियानी ने ख़ासतौर से 11 सितंबर 2001 के हमलों के समय न्यूयॉर्क के मेयर के तौर पर एक प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया
20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा और हकबी लोगों की पसंद
04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>