|
जुलियानी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जुलियानी फ्लोरिडा में प्राइमरी के नतीजों से निराश होकर राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ से हट गए हैं. जुलियानी ने घोषणा की है कि वह अपना समर्थन एरिज़ोना के सीनेटर जॉन मैक्केन को दे रहे हैं और उन्होंने मैक्केन को अमरीका का हीरो बताया. उम्मीद की जा रही है कि कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर अरनॉल्ड श्वार्ज़नेगर भी जॉन मैक्केन का समर्थन करेंगे. इससे पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन एडवर्ड्स भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हट गए थे और उन्होंने अपने किसी प्रतिद्वंद्वी को अपना समर्थन नहीं दिया था. जॉन एडवर्ड्स आयोवा, न्यू हैम्पशर, नवेडा और अपने पैतृक प्रांत साउथ कैरोलाइना से प्राइमरी का चुनाव लड़ चुके थे लेकिन उन्हें सिर्फ़ आयोवा में तीसरे स्थान से कुछ ऊपर का स्थान मिला और वह भी बहुत मामूली अंतर से. जॉन एडवर्ड्स ने न्यू ओर्लियंस में पत्रकारों से कहा, "अब समय आ गया है कि मैं इस रास्ते से हट जाऊँ ताकि नया इतिहास अपना रास्ता बना सके." जॉन एडवर्ड्स ने 2006 में न्यू ओर्लियंस से ही अपना चुनाव अभियान शुरू किया था. डेमोक्रेटिक पार्टी के दो उम्मीदवार इस मैदान में हैं - हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा और इनमें से किसी के लिए भी जॉन एडवर्ड्स का समर्थन काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. ज़ोरदार बहस रूडी जुलियानी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का ऐलान रिपब्लिकन पार्टी के बाक़ी बचे उम्मीदवारों के बीच टेलीविज़न पर बहस शुरू होने के थोड़ी देर पहले ही किया. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच यह बहस बुधवार को कैलिफ़ोर्निया की सिमी वैली में रीगन लाइब्रेरी में हुई. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों - अरकांसास के पूर्व गवर्नर माइक हकाबी और टैक्सक के सांसद रॉन पॉल के बीच 90 मिनट की यह बहस तू-तू-मैं-मैं ज़्यादा नज़र आई इसलिए कुछ साफ़ सुनाई नहीं दिया. इस बहस के उलट गुइलियानी का भाषण काफ़ी हल्का-फुल्का कहा गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा था कि उनमें वो गुणवत्ताएँ हैं जो अमरीका का राष्ट्रपति बनने के लिए होनी चाहिए "लेकिन मतदाताओं ने कुछ अलग राय दी है." "जॉन मैक्केन अमरीका के अगला कमांडर इन चीफ़ बनने की ज़्यादा बेहतर गुणवत्ताएँ रखते हैं. वह एक अमरीकी हीरो हैं और अमरीका ऐसे हीरो को व्हाइट हाइस में बैठा हुआ देख सकता है." जॉन मैक्केन ने रूडी गुइलियानी के इन तारीफ़ भरे शब्दों का जवाब यह कहकर दिया कि गुइलियानी ने ख़ासतौर से 11 सितंबर 2001 के हमलों के समय न्यूयॉर्क के मेयर के तौर पर एक प्रभावशाली नेतृत्व का परिचय दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होंगे एडवर्ड्स'30 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था की विकास दर धीमीः बुश29 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी, मैक्केन जीते, ओबामा पिछड़े09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति पद की होड़ हैम्पशर पहुँची08 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हकबी लोगों की पसंद04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना उम्मीदवारों की नज़र अगले प्रांत पर04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||