|
'राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होंगे एडवर्ड्स' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जॉन एडवर्ड्स के सहयोगियों के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने का फ़ैसला किया है. वहीं रिपब्लिकन पार्टी से रुडी जूलियानी के भी दौड़ से ख़ुद को अलग करने की संभावना जताई जा रही है. जॉन एडवर्ड्स अब तक किसी भी नामांकन चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके हैं. माना जा रहा है कि 54 वर्षीय जॉन एडवर्ड्स न्यू ऑरलीयंस के दौरे के दौरान दौड़ से बाहर होने की घोषणा करेंगे. वे आयोवा में हार गए थे, न्यू हैंपशायर में तीसरे नंबर पर रहे थे और अपने गृह शहर साउथ कैरलाइना में भी तीसरे स्थान पर आए थे. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि जॉन एडवर्ड्स डेमेक्रेटिक पार्टी के किस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे- बराक ओबामा या हिलेरी क्लिंट. नॉर्थ कैरोलाइन के पूर्व सीनेटर जॉन एडवर्ड्स ने वर्ष 2006 में लुइज़ियाना से राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अभियान शुरु किया था. पिछले वर्ष उनकी पत्नी ने कहा था कि उन्हें फिर से स्तन कैंसर हो गया है. लेकिन एडवर्ड्स के सहयोगी के मुताबिक राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग होने के फ़ैसले का उनकी पत्नी की सेहत से कोई लेना-देना नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अगर जॉन एडवर्ड्स अपने समर्थकों को किसी अन्य उम्मीदवार को वोट डालने के लिए कहते हैं, तो इससे मतदान पर असर पड़ेगा. फ़्लोरिडा प्राइमरी में उन्हें 14 फ़ीसदी वोट पड़े थे. वे 2004 में भी अपनी पार्टी की ओर से नामांकित होने के लिए लड़े थे लेकिन जॉन केरी से हार गए थे. उधर कहा जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी से रुडी जूलियानी भी दौड़ से बाहर हो सकते हैं. न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रुडी जूलियानी मंगलवार को फ़्लोरिडा की प्राइमरी में तीसरे नंबर पर रहे थे. माना जा रहा है कि वे जॉन मैक्केन को समर्थन देंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि जूलियानी के जाने के बाद रिपब्लिकन पार्टी की ओर से असली मायने में मैदान में सीनेटर जॉन मैक्केन और मासाच्युसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रॉमनी दौड़ रह जाएँगे. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में अब सबका ध्यान अगले हफ़्ते मंगलवार पर टिका है जब 24 राज्यों में चुनाव होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी, मैक्केन जीते, ओबामा पिछड़े09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति पद की होड़ हैम्पशर पहुँची08 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हकबी लोगों की पसंद04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना उम्मीदवारों की नज़र अगले प्रांत पर04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||