BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 फ़रवरी, 2008 को 19:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा और हिलेरी में कड़ा मुक़ाबला
ओबामा
माना जा रहा है कि इस दौर में बराक ओबामा आगे हैं
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन एक बार फिर आमने सामने हैं.

इस बार तीन स्थानों वॉशिंगटन, वर्जीनिया और मैरीलैंड में मतदान हो रहा है और सर्वेक्षणों के अनुसार ओबामा को तीनों स्थानों पर बढ़त हासिल है.

सीनेटर ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को दबाव में ला दिया है. हालांकि अब तक राष्ट्रीय स्तर पर बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन लगभग बराबरी पर चल रहे हैं.

हिलेरी क्लिंटन ने इस बात से इनकार किया है कि उनके प्रचार अभियान में कोई परेशानी पेश आ रही है.

हाल में बराक ओबामा ने वॉशिंगटन, लुइसियाना और नेब्रास्का में भी हिलेरी क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया था.

हिलेरी क्लिंटन की अब नज़रें ओहियो और टेक्सास पर टिकी हैं जहाँ मार्च में मतदान होगा.

मैक्केन आगे

दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय है क्योंकि उनके पक्ष में टिम रोमनी अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं और उनके प्रतिद्वंद्वी माइक हकबी काफ़ी पीछे छूट गए हैं.

हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है
माइक हकबी पर पार्टी की एकता के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है.

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी दस फ़ीसदी प्रतिनिधियों यानी लगभग 2025 प्रतिनिधियों के समर्थन पर निर्भर है.

आमतौर पर जिसके पास जितने प्रतिनिधि होते हैं वही पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार चुन लिया जाता है.

सुपर ट्यूसडे के दिन बीस प्रांतों में मतदान हुए लेकिन डेमोक्रेटिक दावेदारों में से किसी एक को स्पष्ट मत नहीं मिले.

समर्थकों के मतों से डेलीगेट या प्रतिनिधियों का चुनाव होता है और ये प्रतिनिधि बाद में औपचारिक रूप से उम्मीदवारों का चयन करेंगे.

अमरीकी झंडाचुनाव:सवाल जवाब
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सवाल-जवाब. चुनाव नवंबर में होना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा ने हिलेरी को पीछे छोड़ा
10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
हिलेरी और ओबामा के बीच टक्कर
09 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय
07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा और हिलेरी आमने-सामने
01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया
20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>