|
जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय हो गई है क्योंकि दूसरे दावेदार मिट रोमनी ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है. उनके इस क़दम से राष्ट्रपति पद के लिए जॉन मैक्केन की दावेदारी और मज़बूत हो जाएगी क्योंकि प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार कौन होगा, ये अभी तक तय नहीं है. डेमोक्रैटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा उम्मीदवारी के दावेदार हैं लेकिन पार्टी को किसी एक नाम पर सहमत होने में अभी और समय लगेगा क्योंकि सुपर ट्यूसडे को 22 प्रांतों में हुए चुनाव में दोनों के बीच काँटे की टक्कर हुई. रोमनी पीछे हटे सुपर ट्यूसडे प्राइमरी चुनावों में मिट रोमनी पिछड़ गए थे और इसीलिए उन्होंने मैक्केन का रास्ता खाली करने का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला करना आसान नहीं था लेकिन वो अपनी पार्टी और देश के लिए ऐसा कर रहे हैं. रोमनी ने कहा कि धर्म अमरीका की ताकत का स्रोत है और पारिवारिक मूल्यों और नैतिक संस्कारों को बरक़रार रखना है. उन्होंने कहा कि अमरीकी संस्कृति पर हमला ही एकमात्र चुनौती नहीं है और देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है. रोमनी का कहना था कि अगर आगे भी नीति नहीं बदली तो चीन और भारत अमरीका को पीछे छोड़ कर आर्थिक सुपरपावर बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि अमरीका चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है और डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार इस लड़ाई और इराक़ में जारी युद्ध के लिए ख़तरनाक साबित होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव: सुपर ट्यूसडे05 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी आमने-सामने01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना जुलियानी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे31 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना रिपब्लिकन पार्टी की दौड़ में मैक्केन आगे30 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हकबी लोगों की पसंद04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव: सवाल जवाब09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||