BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 फ़रवरी, 2008 को 20:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय
 मिट रोमनी
अब इंतज़ार डेमोक्रैटिक पार्टी से उम्मीदवार घोषित किए जाने का है
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय हो गई है क्योंकि दूसरे दावेदार मिट रोमनी ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है.

उनके इस क़दम से राष्ट्रपति पद के लिए जॉन मैक्केन की दावेदारी और मज़बूत हो जाएगी क्योंकि प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार कौन होगा, ये अभी तक तय नहीं है.

डेमोक्रैटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा उम्मीदवारी के दावेदार हैं लेकिन पार्टी को किसी एक नाम पर सहमत होने में अभी और समय लगेगा क्योंकि सुपर ट्यूसडे को 22 प्रांतों में हुए चुनाव में दोनों के बीच काँटे की टक्कर हुई.

रोमनी पीछे हटे

सुपर ट्यूसडे प्राइमरी चुनावों में मिट रोमनी पिछड़ गए थे और इसीलिए उन्होंने मैक्केन का रास्ता खाली करने का फ़ैसला किया.

उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला करना आसान नहीं था लेकिन वो अपनी पार्टी और देश के लिए ऐसा कर रहे हैं.

रोमनी ने कहा कि धर्म अमरीका की ताकत का स्रोत है और पारिवारिक मूल्यों और नैतिक संस्कारों को बरक़रार रखना है.

उन्होंने कहा कि अमरीकी संस्कृति पर हमला ही एकमात्र चुनौती नहीं है और देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है.

रोमनी का कहना था कि अगर आगे भी नीति नहीं बदली तो चीन और भारत अमरीका को पीछे छोड़ कर आर्थिक सुपरपावर बन जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अमरीका चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है और डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार इस लड़ाई और इराक़ में जारी युद्ध के लिए ख़तरनाक साबित होंगे.

अमरीकी झंडाचुनाव:सवाल जवाब
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सवाल-जवाब. चुनाव नवंबर में होना है.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा और हिलेरी आमने-सामने
01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया
20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा और हकबी लोगों की पसंद
04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>