|
ओबामा ने हिलेरी को पीछे छोड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों की उम्मीदवारी में डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा ने वॉशिंगटन, लुइसियाना और नेब्रास्का में हिलेरी क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया है. दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार माइक हकबी ने कांसास में ताकतवर जॉन मैक्केन को हरा दिया है. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी की ओर से जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय है क्योंकि उनके पक्ष में टिम रोमनी अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं और सुपर ट्यूसडे चुनावों में प्रतिद्वंद्वी माइक हकबी काफ़ी पीछे छूट गए हैं. ग़ौरतलब है कि ये मतदान सुपर ट्यूसडे को हुए चुनाव के बाद हो रहे हैं जिसमें हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा के बीच कांटे की टक्कर रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन लगभग बराबरी पर चल रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी दस फ़ीसदी प्रतिनिधियों के समर्थन पर निर्भर है. आमतौर पर जिसके पास जितने प्रतिनिधि होते हैं वही पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार चुन लिया जाता है. सुपर ट्यूसडे के दिन बीस प्रांतों में मतदान हुए लेकिन डेमोक्रेटिक दावेदारों में से किसी एक को स्पष्ट मत नहीं मिले. समर्थकों के मतों से डेलीगेट या प्रतिनिधियों का चुनाव हो रहा है और ये प्रतिनिधि बाद में औपचारिक रूप से उम्मीदवारों का चयन करेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी और ओबामा के बीच टक्कर09 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी तय07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव: सुपर ट्यूसडे05 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी आमने-सामने01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||