|
ओबामा की बढ़त का सिलसिला जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इलिनॉय के सीनेटर बराक ओबामा ने मेन प्रांत में भी हिलेरी क्लिंटन को हराकर डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से अपनी उम्मीदवारी का दावा मज़बूत कर लिया है. उम्मीदवारी के लिए चल रही लड़ाई में यह जीत काफ़ी महत्व रखती है. इससे पहले पिछले शनिवार को ओबामा ने लुइज़ियाना, नेब्रास्का और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की थी और अब मेन में जीतकर उन्होंने अपनी उम्मीदवारी को और मज़ूबत किया है. पिछले पाँच सप्ताहांतों के चुनावों में मिली स्पष्ट जीत ने उन्हें नामांकन की इस लड़ाई में हिलेरी क्लिंटन के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है. इस बीच हिलेरी क्लिंटन ने इस सप्ताह के बुरे परिणामों के मद्देनज़र एक नया चुनाव अभियान मैनेजर नियुक्त किया है. नई नियुक्ति न्यूयॉर्क की सीनेटर के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ रहीं मैगी विलियम्स इस पद पर पैटी डोयले का स्थान लेंगी. ओबामा और हिलेरी क्लिंटन अब मंगलवार को वर्जीनिया, मैरीलैंड और कोलंबिया में चुनावों की एक नई श्रृंखला का सामना करेंगे. रविवार को मेन के चुनावों में डेमोक्रेट पार्टी ने 420 शहरों में कॉकस चुनाव लड़ा. पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में पहले ही यह निर्णय किया जा चुका था कि राज्य के 24 प्रतिनिधियों को कैसे बांटा जाएगा. बताया जाता है कि ओबामा को 15 प्रतिनिधियों का समर्थन मिला जबकि बाकी नौ प्रतिनिधियों ने क्लिंटन का समर्थन किया. मैक्केन सबसे आगे दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति बुश ने जॉन मैक्केन को पार्टी का सबसे आगे चलने वाला प्रत्याशी बताया है. हालांकि मैक्केन ने वाशिंगटन में शनिवार को प्राइमरी चुनाव जीत लिए थे लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि एरिज़ोना के सीनेटर को अभी अपनी पार्टी को एकजुट करने के लिए काफ़ी कुछ करना बाकी है क्योंकि माइक हकबी ने कैनसस और लुइज़ियाना के चुनाव जीत लिए हैं. हकबी और तीसरे नंबर पर रहे रॉन पॉल को पार्टी की एकता के लिए दबाव डालकर उम्मीदवारी छोड़ने के लिए कहा गया है. लेकिन हकबी ने शनिवार को कहा कि उनकी पीछे हटने की कोई मंशा नहीं है. हकबी के 234 प्रतिनिधियों के मुकाबले 719 प्रतिनिधियों के समर्थन के साथ मैक्केन काफ़ी आगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा और हिलेरी आमने-सामने01 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना जुलियानी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटे31 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना रिपब्लिकन पार्टी की दौड़ में मैक्केन आगे30 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होंगे एडवर्ड्स'30 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना साउथ कैरोलाइना में ओबामा की बड़ी जीत26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी, मैक्केन जीते, ओबामा पिछड़े09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति पद की होड़ हैम्पशर पहुँची08 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||