|
'भारत से सामरिक रिश्ते मज़बूत बनाएंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रैट दावेदार बराक ओबामा ने अमरीका के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान की प्रशंसा की है. उन्होंने 'इंडिया एब्रोड' के लिए लिखे लेख में कहा है, "दुनिया के ये दोनों बड़े लोकतांत्रिक देश स्वाभाविक साझीदार हैं. राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमीरकी लोगों से मिल रहे समर्थन पर मुझे गर्व है." राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने में प्रतिद्वंद्वी दावेदार हिलेरी क्लिंटन को कड़ी टक्कर दे रहे बराक ओबामा ने कहा कि वो महात्मा गांधी से प्रेरणा लेते हैं. ओबामा का कहना है कि उनके दफ़्तर में टँगी महात्मा गांधी की तस्वीर ये याद दिलाती रहती है कि एक साधारण आदमी असाधारण काम कर सकता है. उन्होंने अमरीकी समाज में आ रही समृद्धि में भारतीय मूल के लोगों की मेहनत को अहम माना और और देश को फिर मज़बूती से खड़ा करने के लिए इस समुदाय को अपने साथ आने का आह्वान किया. डेमेक्रैट नेता ने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति बनेंगे तो भारत के साथ रिश्ते मज़बूत बनाने की कोशिश करेंगे. ओबामा ने 9/11 की घटना के बाद अमरीका में एशियाई मूल के लोगों पर हुए नस्लीय हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन अमरीकी रणनीति की वजह से लोगों को ऐसे हमले झेलने पड़े. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो ऐसी नीति बनाएंगे जिससे कि अमरीकी तरक्की में इस समुदाय की प्रतिभा, ऊर्जा और विशेषज्ञता का ज़्यादा से ज्यादा योगदान हो सके. ओबामा ने इस अप्रकाशित लेख में कहा है, "विदेश संबंधों पर सीनेट की समिति में मैंने भारत-अमरीका परमाणु करार के पक्ष में मतदान किया. जब मैं राष्ट्रपति बनूंगा तो दोनों देशों के बीच सामरिक साझीदारी मज़बूत बनाने के लिए क़दम उठाऊंगा." ओबामा ने कहा कि आतंकवाद 21वीं सदी का सबसे बड़ा ख़तरा है जिसके भारत और अमरीका दोनों होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को इसका मिलजुल कर सामना करना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा विस्कोंसिन में भी जीते20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना हवाई में भी बराक ओबामा जीते20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना विसकोंसिन में ओबामा और हिलेरी19 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की एक और जीत13 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी में कड़ा मुक़ाबला12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अमरीका ने 9/11 में आरोप तय किए11 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||