|
विसकोंसिन में ओबामा और हिलेरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी में बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन का संघर्ष अब विसकोंसिन राज्य पहुंच गया है जहां मतदान हो रहा है. विस्कोंसिन में अत्यधिक सर्दी के बावजूद अधिकारियों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग वोट डालने आएंगे. उधर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं लेकिन पार्टी की ओर से जॉन मैक्केन की उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है. हवाई में डेमोक्रेटिक दलों का कॉकस होने वाला है जिसमें ओबामा के जीतने की उम्मीद है. वो हवाई के इलेनॉय शहर में ही पैदा हुए हैं. विसकोंसिन में जिस किसी की भी जीत होगी उसे निर्णायक बढ़त मिल सकती है. बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब के अनुसार विसकोंसिन में किसी की भी बड़ी जीत उन्हें अंतिम जीत के रास्ते पर ले जाएगी. वैसे पिछले कुछ दिनों में हिलेरी क्लिंटन को कई झटके लगे हैं क्योंकि ओबामा ने लगातार कई स्थानों पर जीत दर्ज की है. उधर रिपब्लिकन पार्टी में मैक्केन बहुत आगे चल रहे हैं. इतना ही नहीं सोमवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी मैक्केन की उम्मीदवारी को अपना समर्थन दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें काँटे की है टक्कर का एशियाई पहलू06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना सुपर ट्यूसडेः 24 राज्यों में मतदान जारी06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने हिलेरी को पीछे छोड़ा10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अमरीका ने 9/11 में आरोप तय किए11 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी में कड़ा मुक़ाबला12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की एक और जीत13 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||