BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 फ़रवरी, 2008 को 17:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका ने 9/11 में आरोप तय किए
ख़ालिद शेख (फ़ाइल फ़ोटो)
ख़ालिद शेख को सन् 2003 में पाकिस्तान में पकड़ा गया था
अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने 11 सितंबर, 2001 को अमरीका पर किए गए हमले में कथित रूप से शामिल छह लोगों के ख़िलाफ़ आरोपों की घोषणा की है.

ये लोग क्यूबा स्थिति अमरीकी नौसैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे में बंद हैं.

अभियोजन पक्ष का कहना है कि वो इन छह लोगों को मौत की सज़ा की माँग करेगा.

इनमें ख़ालिद शेख मोहम्मद भी शामिल हैं. अमरीका का मानना है कि उन्होंने 11 सितंबर, 2001 को हुए हमलों में अहम भूमिका निभाई थी.

ग्वांतनामो शिविर में बंद क़ैदियों पर 11 सितंबर, 2001 के हमलों में सीधे शामिल होने का आरोप पहली बार लगाया गया है.

उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर, 2001 के हमलों में तीन हज़ार लोगों की मौत हो गई थी.

ब्रिगेडियर जनरल टॉमस हर्टमैन ने कहा,'' अमरीका पर बेहद सुनियोजित तरीके से अल क़ायदा के हमले करने का मामला चलेगा.''

कहा जाता है कि ख़ालिद शेख मोहम्मद अल क़ायदा में तीसरे नंबर का कमांडर था और उसे मार्च, 2003 में पाकिस्तान से पकड़ा गया था.

ऐसी ख़बरें हैं कि उनका अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में भी हाथ था.

उनके अलावा रमज़ी बिनालशिब, वालिद बिन अताश, अली अब्द अल अज़ीज़ अली, मुस्तफ़ा अल हवासवी और मोहम्मद अल क़हातनी पर मामला चलाया जाएगा.

सुनवाई

इसकी सुनवाई विवादास्पद सैन्य अदालत में होगी.

ग़ौरतलब है कि क्यूबा में अमरीकी नौसैनिक अड्डे ग्वांतनामो बे शिविर में 2001 से अनेक लोगों को बंदी बनाकर रखा गया था.

ग्वांनतनामो बे
अमरीका ने ग्वांनतनामो बे में लगभग 275 क़ैदियों को रखा है

उनमें से कुछ को रिहा किया जा चुका है लेकिन लगभग 275 लोग अब भी वहाँ बंदी हैं और अमरीकी सरकार ने उन पर औपचारिक रूप से कोई आरोप निर्धारित नहीं किए हैं.

इस बंदीगृह से प्रताड़ना और दुर्व्यवहार की ख़बरें मिलती रही हैं.

ग्वांतानामो बे में क़ैदियों के साथ हो रहे बर्ताव का अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाएँ निंदा करती रही हैं. अमरीका के कई मित्र देश भी इसका विरोध करते रहे हैं.

कुछ समय पहले बुश प्रशासन ने एक क़ानून बनाया था. इसके तहत ग्वांतानामो बे के बंदियों को अमरीका की सामान्य अदालतों में अपील करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया था.

इस क़ानून में प्रावधान है कि ग्वांतानामो बे के बंदियों की मामले सिर्फ़ विशेष सैन्य अदालत में सुने जाएँगे न कि अमरीका की सामान्य अदालतों में.

ग्वांतनामो बे शिविर में बंदीएक ख़ौफ़नाक दास्तान
एक पूर्व अमरीकी सैनिक ने ग्वांतनामो बे शिविर की ख़ौफ़नाक दास्तान सुनाई है.
वाटरबोर्डिंग पर विवाद
राज़ उगलवाने के लिए वाटरबोर्डिंग के इस्तेमाल को यातनादायक बताया जा रहा है.
कोंडोलीज़ा राइसराइस की अपील
राइस ने की ग्वांतनामो बे बंदीगृह को बंद करने के लिए मदद की अपील
इससे जुड़ी ख़बरें
ग्वांतनामो बे के लिए मदद की अपील
21 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
मुक़दमों के बहिष्कार की अपील
22 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
बंदियों को अमरीकी अदालतें नहीं
20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>