|
ग्वांतानामो के बंदियों के लिए नए नियम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने ग्वांतानामो बे में रखे गए बंदियों पर मुक़दमा चलाए जाने के बारे में नए नियमों का मसौदा तैयार करके संसद को भेजा है. इस मसौदे में कहा गया है कि यदि कोई जज सबूतों को विश्वसनीय मानता है कि तो संदिग्ध लोगों को बंदी बनाकर रखा जा सकता है. पिछले दिसंबर में सैन्य आयोगों की स्थापना के लिए क़ानून बनने के बाद यह प्रारुप तैयार किया गया है. अमरीकी रक्षा विभाग का कहना है कि निष्पक्ष मुक़दमा जल्दी ही शुरु हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि ग्वांतानामो बे के बंदीगृहों में रखे गए 400 में से 80 क़ैदी सैन्य आयोगों का सामना करेंगे. रक्षा मामलों के वकीलों का कहना है कि वे इस मसौदे का अध्ययन कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये नए नियम बंदियों को कितनी सुरक्षा दे पाएँगे. इन नियमों में कहा गया है कि प्रताड़ित करके हासिल किए गए सबूत मान्य नहीं होंगे और जो सबूत इकट्ठे किए जाएँगे उन्हें जज को सौंप दिया जाएगा और बंदी इसका अध्ययन कर सकेंगे. जबकि पेंटागन के क़ानूनी सलाहकार का कहना है कि वे इन नियमों से संतुष्ट हैं. वॉशिंगटन में बीबीसी संवाददाता एडम ब्रूक्स का कहना है कि सैन्य आयोगों का मामला शुरु से ही विवाद में रहा है. वकील आरोप लगाते रहे हैं कि प्रशासन ने सब कुछ बहुत गोपनीय रखा है और इसमें निष्पक्षता भी नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें क़ैदियों को प्रताड़ित करने पर नई रिपोर्ट03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'दुर्व्यवहार में रम्सफ़ेल्ड की भूमिका'11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना क़ैदियों के मुक़दमे के बिल पर हस्ताक्षर17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो में 'दुर्व्यवहार' की जाँच13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो क़ैदियों पर लागू होगी संधि11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे बंद हो: यूरोपीय संसद13 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||