|
अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने ग्वांतानामो बे में रखे गए संदिग्ध चरमपंथियों को तीन करोड़ 70 लाख डॉलर की लागत से बनी अति सुरक्षावाली जेल में स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार 42 क़ैदियों को पूर्वी क्यूबा स्थित अमरीकी नौ सेना के आधार शिविर में स्थित दूसरी अति सुरक्षित जेल में भेजा गया है. नई 178 कोठरियों वाली इस जेल में ग्वांतानामो बे में रखे गए 430 संदिग्ध चरमपंथियों को रखा जाएगा. इन क़ैदियों पर अल-क़ायदा या तालेबान से संबंध रखने का संदेह है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार जाँचकर्ताओं और कई अन्य देशों ने अमरीका से ग्वांतानामो बे शिविर को बंद करने की अपील की थी. उल्लेखनीय है कि इस बंदीगृह में क़ैदियों से दुर्व्यवहार की कई घटनाएँ सामने आईं हैं. लेकिन नई जेल में उन विद्रोही लड़ाकों को रखा जाएगा, जिन्हें अमरीकी सेना ने विभिन्न अभियानों में गिरफ़्तार किया था. सुरक्षा जेल को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि क़ैदियों के बीच कम से कम संपर्क हो और सुरक्षाकर्मियों पर हमले का ज़ोखिम भी बहुत कम रहे. कोठरी में बाहर देखने के लिए लंबी और छोटी खिड़की रखी गई है. साथ ही एक ऐसा स्थान तैयार किया गया है जहाँ क़ैदी मिल सकते हैं. यहाँ धातु की बनी कुर्सियाँ और स्टूल रखे गए हैं. शिविर के कमांडर रॉबर्ट डूरंड ने कहा, " नए शिविर को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि क़ैदियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों के जीवन स्तर में भी सुधार हो." जेल में विश्राम करने का एक हवादार स्थान भी है, लेकिन इसमें एक समय में सिर्फ़ एक ही क़ैदी रह सकता है. क़ैदियों को अपने वकीलों से मिलने के अलावा मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. इसी साल जून में ग्वांतानामो बे में तीन बंदियों द्वारा आत्महत्या करने की घटना के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस शिविर के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन किए थे. अमरीकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और नौ सेना प्रमुख ने आत्महत्या की इस घटना को अमरीका को बदनाम करने का प्रयास बताया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतनामो शिविर बंद करने से इनकार13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो में 'पिटाई' के आरोपों की जाँच14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथी क़ैदियों से बर्ताव पर सहमति22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो' बंद करने के लिए बुश की शर्त14 जून, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो क़ैदियों पर लागू होगी संधि11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना गुप्त जेल कार्यक्रम पर बुश की आलोचना07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने माना, सीआईए की गुप्त जेलें हैं06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||