|
ग्वांतानामो में 'दुर्व्यवहार' की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने ग्वांतानामो बे के बंदीगृह में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के नए आरोपों की जाँच के आदेश दिए हैं. पेंटागन के मुख्य निरीक्षक ने इस बंदीगृह के बारे में एक क़ानूनी सलाहकार के शपथपूर्वक लगाए गए आरोपों के बाद जाँच के आदेश जारी किए हैं. उल्लेखनीय है कि क्यूबा में स्थित इस बंदीगृह में संदिग्ध चरमपंथियों को रखा गया है और वहाँ इससे पहले भी क़ैदियों से दुर्व्यवहार के सबूत मिल चुके हैं. क़ानूनी सलाहकार के रुप में काम करने वाली सार्जेंट हीथर कार्वेनी का कहना है कि उन्हें सैनिकों ने बताया है कि वे किस तरह से सैनिकों की पिटाई करते रहे हैं. उनका कहना है कि क़ैदियों की पिटाई के एक-दूसरे के क़िस्से सुनकर सैनिक हँसते रहे और ऐसा लगा कि यह सब उनके लिए सामान्य सी बात है. सार्जेंट कार्वेनी का कहना है कि वे शिकायत इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अमरीकी सैनिकों को एक स्तर बनाए रखना चाहिए. उनका यह भी आरोप है कि बंदीगृह के अधिकारी इसे रोकने का प्रयास भी नहीं करते. ग्वांतानामो बे के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस जाँच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे. बंदीगृह के प्रवक्ता का कहना है कि उनका उद्देश्य क़ैदियों के साथ मानवीय व्यवहार करते रहना है और क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी क़ैदियों से बर्ताव पर सहमति22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो क़ैदियों पर लागू होगी संधि11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतनामो में बंदियों का गार्डों पर हमला19 मई, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने 'ग्वांतानामो' बंद करने को कहा10 मई, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के एक बंदी की दास्तान03 मार्च, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो में क़ैदियों को यातना दी गई'14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना अमरीका क़ैदियों को यातनाएँ नहीं देता07 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||