|
क़ैदियों को प्रताड़ित करने पर नई रिपोर्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफबीआई की आंतरिक रिपोर्ट में ग्वांतानामो बे बंदी शिविर में क़ैदियों को प्रताड़ित करने के नए तरीकों का खुलासा हुआ है. यह रिपोर्ट एफबीआई के 26 कर्मचारियों के बयान के आधार पर तैयार की गई है. इसे सूचना के अधिकार क़ानून के तहत जारी किया गया है. इसमें कुछ ऐसे एफबीआई एजेंटों का बयान भी शामिल है जिन पर क़ैदियों को प्रताड़ित करने का मामला नहीं चल रहा है.ये सभी एजेंट क्यूबा स्थित ग्वांतानामो बे में कभी न कभी तैनात थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ क़ैदियों के हाथ और पाँव बेड़ियों से जकड़ दिए गए थे. बंदी शिविर के कई कमरों में क़ैदियों को जगाए रखने के लिए तेज़ प्रकाश और ऊँची आवाज़ में सगीत बजाने की बात भी कही गई है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक अमरीकी सेना के कुछ अधिकारियों ने एफबीआई एजेंटों को बताया कि कष्टदायी प्रताड़ना के तरीकों को पूर्व रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड और पेंटागन के अन्य अधिकारियों से मंजूरी मिली थी. नज़र कॉंग्रेस पर अमरीकी सिविल लिबर्टिज यूनियन ने इन दस्तावेजों को जारी करने की माँग की थी. यह यूनियन क़ैदियों की तरफ़ से प्रताड़ना के ख़िलाफ़ मुक़दमा लड़ रही है. ग्वांतानामो बे में क़ैदियों के साथ बुरे बर्ताव का मामला काफी पहले से ही विवादों में रहा है. इस पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी और बुश प्रशासन के बीच भी मतभेद रहे हैं. संसदीय चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के बाद अमरीकी कॉंग्रेस की अगली बैठक गुरुवार से शुरू हो रही है. सीनेट की न्यायिक समिति के अध्यक्ष पैट्रिक ली पहले ही कह चुके हैं कि वो समिति की बैठक में प्रताड़ना के तरीकों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करेंगे. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पिछले अक्तूबर में क़ैदियों को प्रताड़ित किए जाने की कठोर प्रक्रिया पर मुहर लगाई थी लेकिन इसे स्पष्ट रुप से परिभाषित नहीं किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें क़ैदियों के मुक़दमे के बिल पर हस्ताक्षर17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना गुप्त जेल कार्यक्रम पर बुश की आलोचना07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश के फ़ैसले के पीछे मुख्य कारण07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो क़ैदियों पर लागू होगी संधि11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो' बंद करने के लिए बुश की शर्त14 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||