|
ग्वांतानामो में क़ैदी ने 'आत्महत्या' की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के एक क़ैदी की क्यूबा स्थित अमरीकी बंदी शिविर ग्वांतानामो बे में मौत हो गई है. अमरीकी सेना के अनुसार लगता है कि क़ैदी ने आत्महत्या की है. अमरीकी सेना की दक्षिणी कमान ने एक बयान में कहा है कि ग्वांतानामो बे के सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि क़ैदी ही साँस नहीं चल रही थी. पिछले साल जून में भी सऊदी अरब के दो और यमन के एक क़ैदी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बंदी शिविर में लगभग 380 क़ैदी हैं. इनमें से कुछ तो यहाँ पाँच साल से बंद हैं. जाँच क़ैदी की मौत कैसे हुई- इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. नौसैनिक अपराध जाँच सेवा इस मामले की जाँच कर रही है. बयान में कहा गया है, "क़ैदी को कोई हरकत न करते देख सुरक्षाकर्मी उसके पास गए, लेकिन उसे बचाने के सभी प्रयास विफल रहे. बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया." दक्षिणी कमान ने कहा कि बंदी शिविर के लिए एक सांस्कृतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि क़ैदियों की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सही तरीक़े से ख़्याल रखा जाए. पिछले साल जून में ग्वांतानामो बे शिविर में तीन क़ैदियों की आत्महत्या के बाद यूरोपीय संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसके तहत अमरीका से ग्वांतानामो बे शिविर बंद करने के लिए कहा गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियाई क़ैदी ने आरोपों को माना27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बंदियों को अमरीकी अदालतें नहीं20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के बंदियों के लिए नए नियम18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका ग्वांतानामो बे शिविर बंद करे'19 मई, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो क़ैदियों पर लागू होगी संधि11 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||