BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 मार्च, 2008 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा अपने धर्मगुरू पर नाराज़
बराक ओबामा
बराक ओबामा हिलेरी क्लिंटन से कड़ी टक्कर का सामना कर रहे हैं
अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बराक ओबामा ने अमरीका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों के बारे में अपने पूर्व धर्मगुरू की टिप्पणी को ख़ारिज कर दिया है.

ऐसी ख़बरें आई थीं कि ओबामा के पूर्व धर्म गुरू रीव जेरेमियाह राइट ने 9/11 हमलों के बारे में कहा था कि वो ऐसी घटना थी जिसके लिए पिछली कुछ ग़लतियाँ ज़िम्मेदार थीं.

इलिनॉयज़ से सीनेटर बराक ओबामा ने कहा है कि 2001 में की गई यह टिप्पणी अब एक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है और यह टिप्पणी ऐसी है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

बराक ओबामा ने कहा कि वह उस भाषण के दौरान मौजूद नहीं थे जो रीव जेरेमियाह ने ट्रिनिटी यूनाइटेड चर्च में दिया था.

शिकागो के काले धर्मगुरू रीव जेरेमियाह राइट ही ओबामा को ईसाइयत में लाए थे, ओबामा की शादी कराई थी और उनकी बेटियों की ईसाई धर्म में दीक्षा भी उन्होंने ही की थी.

बराक ओबामा 1990 से ही ट्रिनिटी चर्च के सदस्य रहे हैं. उन्होंने हफ़िंगटन पोस्ट नामक अख़बार पर एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने अपने पूर्व धर्मगुरू के के साथ अपने संबंधों पर बातचीत की है. उनके धर्मगुरू अब रिटायर हो चुके हैं.

बराक ओबामा ने कहा, "मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी को ख़ारिज करता हूँ जिससे हमारे महान देश की साख़ ख़राब होती है या हमारे सहयोगी देशों के साथ कोई मतभेद पैदा होने का वजह बनती है."

बराक ओबामा ने अपने पूर्व धर्मगुरू की टिप्पणियों को ख़ारिज करने के लिए शुक्रवार को कई इंटरव्यू दिए जिनमें उन्होंने ज़ोर दिया कि वह अपने धर्मगुरू के पास धार्मिक दीक्षा के लिए गए थे, न कि राजनीतिक दिशा निर्देशों के लिए.

11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमलों के बाद रविवार को एक धार्मिक भाषण में राइट ने कहा था, "हमने फ़लस्तीनी लोगों और काले अफ्रीकियों के ख़िलाफ़ सरकारी आतंकवाद को समर्थन दिया है और अब हम घबरा रहे हैं क्योंकि जो काम हमने विदेशों में किया, उसने अब हमारे घर के दरवाज़े पर दस्तक दे दी है."

2003 में दिए एक धार्मिक भाषण में राइट ने कहा था कि काले लोगों को अमरीका की निंदा करनी चाहिए, "अमरीका पर ईश्वर की गाज गिरे क्योंकि वह हमारे नागरिकों के साथ ग़ैरमानवीय तरीके से बर्ताव करता है."

बराक ओबामा ने आशंका जताई है कि उनके प्रतिद्वंद्वी धर्मगुरू के भाषणों के वीडियो को उनके ख़िलाफ़ अभियान चलाने के लिए इस्तेमाल करेंगे.

ग़ौरतलब है कि बराक ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में न्यूयॉर्क से सीनेटर हिलेरी क्लिंटन के साथ काँटे का का मुक़ाबला कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका चुनाव:अहम मतदान दौर
04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा की तस्वीर को लेकर विवाद
26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
अमरीका चुनाव 2004
20 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>