|
वायोमिंग में ओबामा ने हिलरी को पछाड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की और से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जुटे बराक ओबामा को एक और सफलता मिली है. उन्होंने वायोमिंग प्रांत में अपनी प्रतिद्वंदी हिलरी क्लिंटन को हरा दिया है. पिछले सप्ताह हिलरी क्लिंटन की ओहायो, टेक्सस और रोड आइलैंड में जीत हासिल की थी. लेकिन ओबामा ने वायोमिंग में जीत हासिल करके अपना दावा और मज़बूत कर लिया है. वायोमिंग में जीत के साथ ओबामा के हिस्से में 12 और प्रतिनिधि आ गए हैं. डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के बीच अगला मुक़ाबला मंगलवार को मिसिसिपी में होगा. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ वायोमिंग में हुए चुनावों के बाद ओबामा को 1578 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल हो गया हैं जबकि हिलरी के हिस्से में अभी केवल 1,468 प्रतिनिधि ही हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी दस फ़ीसदी प्रतिनिधियों यानी क़रीब 2025 प्रतिनिधियों के समर्थन पर निर्भर है. वहीं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए जॉन मैक्केन के नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. इराक़ नीति ओबामा ने वायोमिंग में शुक्रवार को समर्थकों को बताया कि वो 2009 में इराक़ युद्ध को ख़त्म कर देंगे. मिसिसिपी में प्रचार के दौरान क्लिंटन ने भी इराक़ मामले को ख़त्म करने की बात कही थी. दोनों उम्मीदवारों ने फ़रवरी महीने में भारी फ़ंड इकट्ठा किया है. ओबामा ने साढ़े पांच करोड डॉलर और क्लिंटन ने क़रीब साढ़े तीन करोड़ डॉलर का चंदा जोड़ा है. इतनी कड़े मुक़ाबले के बीच में ओबामा ने इन संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया है कि वो क्लिंटन के उपराष्ट्रपति बन सकते हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल ‘केटीवीक्यू-टीवी’ को दिए इंटरव्यू में शुक्रवार को कहा, “आप मुझे उपराष्ट्रपति उम्मीदावर के तौर पर नहीं देखेंगे, आप जानते हैं मैं राष्ट्रपति के लिए लड़ रहा हूं.” “हम दो बार क्लिंटन से ज़्यादा सीटें जीत चुके हैं और हमारे पास ज़्यादा लोकप्रिय वोट हैं. मुझे लगता है कि हम अपने डेलिगेट्स की संख्या पूरी कर लेंगे.” हिलेरी क्लिंटन ने पिछले दिनों कुछ ऐसे संकेत दिए थे कि वो अपने उपराष्ट्रपित उम्मीदवार का टिकट ओबामा बांट सकती हैं. गुरुवार में मिसिसिपी के बाद 33 डेमोक्रेटिक डेलिगेट्स पर फ़ैसला होगा कि वो किसकी ओर जाएँगे. उसके बाद अगला बड़ा मुक़ाबला पेंसिल्वेनिया में 22 अप्रैल के होगा जहां 158 डेलिगेट्स हैं. उधर फ़्लोरिडा और मिशीगन में फिर से चुनाव कराए जाने की बात भी चल रही है. इन दोनों सीटों के बारे में कहा जा रहा है कि कोई भी डेलिगेट पार्टी के अगस्त के कन्वेंशन में नहीं था. क्लिंटन के सहायक भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वो दोबारा चुनाव के लिए तैयार हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैक्केन जीते, हिलेरी फिर दौड़ में05 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन की उम्मीदवारी का समर्थन05 मार्च, 2008 | पहला पन्ना अमरीका चुनाव:अहम मतदान दौर04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप27 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'भारत से सामरिक रिश्ते मज़बूत बनाएंगे'24 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना हवाई में भी बराक ओबामा जीते20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी में कड़ा मुक़ाबला12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||