BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 फ़रवरी, 2008 को 06:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा-हिलेरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप
ओबामा और हिलेरी
ओबामा और हिलेरी में से एक डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार होगा
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दो प्रमुख डेमोक्रेट उम्मीदवारों बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन ने एक दूसरे पर नकारात्मक प्रचार के आरोप लगाए हैं.

टेलीविज़न पर आमने-सामने बैठकर हुई बहस में दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य नीति, व्यापार, और इराक़ युद्ध सहित विदेश नीति पर एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

अगले हफ़्ते ओहियो और टेक्सस के अहम चुनाव के पहले यह दोनों के बीच अंतिम बहस है.

बराक ओबामा ने पिछले चुनावों में से 11 राज्यों के चुनाव में बढ़त हासिल की है और वे इस समय डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

यदि ओबामा इन दोनों राज्यों में जीतते हैं तो उनकी उम्मीदवारी की संभावना और पुख़्ता हो जाएगी.

जबकि विश्लेषकों का कहना है कि यदि हिलेरी क्लिंटन इन राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करती हैं तो वे उम्मीदवारी की दौड़ में वापस आ सकती हैं.

उल्लेखनीय है कि इन चुनावों के बाद अगस्त में डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन सम्मेलन होगा जिसमें उम्मीदवारों का औपचारिक चयन होगा.

आरोप-प्रत्यारोप

उम्मीदवारों की इस चयन प्रक्रिया में पिछला हफ़्ता नकारात्मक प्रचारों और चालाकी भरे क़दमों का रहा है.

ओहियो में हुई इस बहस में दोनों ही प्रत्याशियों ने विनम्रतापूर्वक लेकिन दृढ़ता से एक दूसरे पर यह आरोप लगाया कि उनकी नीतियों के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है.

ओबामा की विवादित तस्वीर
ओबामा की इस तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि इसे हिलेरी गुट ने बेवसाइट को उपलब्ध करवाया है

हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "मेरी स्वास्थ्य नीति और नॉर्थ अमरीका फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट (नाफ़्टा) में मेरी भूमिका को लेकर जो कुछ बराक ओबामा के प्रचार में कहा गया उसने मुझे आहत किया है."

जबकि बराक ओबामा ने कहा, "प्रतिद्वंद्वी के प्रचार में लगातार मेरे बारे में नकारात्मक बातें कही जाती रही हैं लेकिन मैंने इसकी कोई शिकायत नहीं की क्योंकि मैं समझता हूँ कि चुनाव प्रचार इसी तरह चलता है."

हालांकि ओबामा ने अपनी विवादित तस्वीर को एक बेवसाइट पर प्रकाशित करने के बारे में कहा कि एक सीमा रेखा तो तय करनी होगी.

और इसके जवाब में हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वे नहीं जानतीं कि यह तस्वीर कहाँ से आई.

उल्लेखनीय है कि ओबामा की यह तस्वीर वर्ष 2006 में कीनिया में ली गई थी और इस तस्वीर में उन्हें पारंपरिक वेशभूषा में दिखाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा की तस्वीर को लेकर विवाद
26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा विस्कोंसिन में भी जीते
20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा की एक और जीत
13 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा ने हिलेरी को पीछे छोड़ा
10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>