BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 फ़रवरी, 2008 को 03:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा की तस्वीर को लेकर विवाद
पारंपरिक वेशभूषा में ओबामा
ओबामा के मैनेजरों ने तस्वीर प्रकाशित करने को शर्मनाक बताया है
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट पार्टी के संभावित उम्मीदवारों बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन में ओबामा की एक तस्वीर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

एक वेबसाइट पर प्रकाशित इस तस्वीर में ओबामा को पारंपरिक अफ़्रीकी ड्रेस पहने हुए दिखाया गया है. यह तस्वीर 2006 में ओबामा की केन्या यात्रा के दौरान ली गई थी.

ओबामा खेमे का आरोप है कि यह तस्वीर हिलेरी क्लिंटन के खेमे ने उन्हें बदनाम करने के लिए जारी की है. उधर क्लिंटन खेमे ने इन आरोपों का खंडन किया है.

यह विवाद ऐसे समय में खड़ा हुआ है जब दोनों उम्मीदवारों के बीच अगले हफ़्ते निर्णायक चुनाव होने वाले हैं.

विश्लेषकों का मत है कि यदि हिलेरी क्लिंटन को दौड़ में बने रहना है तो उन्हें टेक्सस और ओहियो के चुनाव में जीत हासिल करनी ही होगी.

नाज़ुक समय

जिस तस्वीर को लेकर विवाद चल रहा है उसमें बराक ओबामा को केन्या की पारंपरिक वेशभूषा पहने हुए दिखाया गया है और वे पगड़ी भी बांधे हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा के पिता केन्या से आए थे और वहाँ पहुँचने पर बुज़ुर्गों ने उन्हें यह वेशभूषा पहनाई थी.

ड्रेज रिपोर्ट ने वेबसाइट पर यह तस्वीर प्रकाशित की है और उसका कहना है कि यह तस्वीर 'क्लिंटन के सहयोगियों ने जारी की' है.

इससे पहले भी क्लिंटन के खेमे ने डेमोक्रेट के बीच यह प्रचारित करने का प्रयास किया था कि ओबामा की पृष्ठभूमि के कारण मुख्यधारा के मतदाताओं का वोट जुटाने में मुश्किल आएगी.

पिछले साल एक प्रचार कार्यकर्ता को इसलिए बर्खास्त कर दिया गया था क्योंकि उसमें एक ईमेल भेजकर यह झूठा प्रचार किया गया था कि ओबामा मुसलमान हैं.

ओहियो में बीबीसी के संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि ऐसे नाज़ुक समय पर इस तरह तस्वीर जारी किया जाना आक्रामक रवैया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हवाई में भी बराक ओबामा जीते
20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा की बढ़त का सिलसिला जारी
11 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>