|
अमरीका चुनाव:अहम मतदान दौर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दौड़ में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से किसे नामांकन मिलेगा इसका फैसला बुधवार को चार राज्यों में होने वाले चुनाव में होने की संभावना है. सबकी नज़र ओहायो और टेक्सस पर लगी रहेगी लेकिन मतदान रोडी आइलैंड और वेरमोंट में भी होगा. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार बराक ओबामा ने कहा है कि यदि वे ओहायो और टेक्सस में जीतते हैं तो प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है. हालांकि हिलेरी क्लिंटन ने चुनावी दौड़ में बने रहने की ठान रखी है. उन्होंने कहा, "जहाँ तक पापुलर वोट और डेलिगेट्स की संख्या की बात हैं, बुधवार को होने वाले चुनाव काफ़ी रोचक होंगे. इन दो बड़े राज्यों से क्या संदेश मिलते हैं ये हमें देखना है." बुधवार को होने वाले चुनाव के बाद रिपब्लिकन पार्टी की और से जॉन मैक्कन की उम्मीदवारी पक्की होने की संभावना है. संभावना ये है कि वे अपने प्रतिद्वंदी माइक हकबी को चारों राज्यों में हरा देंगें. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकन हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 2025 प्रतिनिधियों की ज़रूरत होगी. समाचार ऐजेंसी एपी के मुताबिक ओबामा को एक हज़ार तीन सौ 85 डेलिगेट्स का समर्थन प्राप्त है जबकि क्लिंटन को एक हज़ार दो सौ 76 डेलिगेट्स का समर्थन हासिल है. चुनाव पूर्व होने वाले सर्वेक्षणों के मुताबिक टेक्सस में ओबामा को हिरेली क्लिंटन से थोड़ी बढ़त है हासिल जबकि ओहायो में ओबामा के मुक़ाबले क्लिंटन को बढ़त हासिल है. क्लिंटन पर जीत का दबाव बीबीसी संवाददाता विनसेंट डाउड ने वाशिंगटन में कहा है कि यदि हिलेरी क्लिंटन जीतने में नाकाम रहती हैं तो पार्टी के वरिष्ठ नेता उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दौड़ में रहने पर व्यक्तिगत या सार्वजनिक तौर पर सवाल खड़े कर सकते हैं. पाँच फरवरी को हुए 'सुपर ट्यूज़डे' मुक़ाबले के बाद ओबामा ने लगातार 11 राज्यों में जीत हासिल की है. वे प्रतिनिधियों की संख्या में हिलेरी क्लिंटन से आगे चल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव: सुपर ट्यूसडे05 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी में काँटे की टक्कर06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना काँटे की है टक्कर का एशियाई पहलू06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना उम्मीदवारों की नज़र अगले प्रांत पर04 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप27 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||