|
हिलेरी क्लिंटन अहम चुनाव जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के लिए पेंसिलवेनिया में हुए चुनावों में हिलेरी क्लिंटन जीत गईं हैं और उन्होंने ओबामा को पछाड़ दिया है. जीत के बाद अपने भाषण मे हिलेरी क्लिंटन ने कहा,'' अमरीका को ऐसे राष्ट्रपति की ज़रूरत है जो मैदान छोड़ के न भागे.'' उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उनकी वजह से ये नतीजे आए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि प्रतिनिधियों के समर्थन के मामले में अब भी हिलेरी क्लिंटन बराक ओबामा से पिछड़ रही हैं. लेकिन इस जीत ने उनके प्रचार अभियान में जान फूंक दी है. ग़ौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार बनने की होड़ में बने हुए हैं. विभिन्न राज्यों के प्राइमरी चुनावों में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ है. अब माना जा रहा है कि अगस्त में पार्टी सम्मेलन के दौरान ही उम्मीदवार के चयन पर अंतिम फ़ैसला हो सकता है. कड़ा मुक़ाबला इस मतदान से पहले तक बराक ओबामा को 1648 प्रतिनिधियों का और हिलेरी क्लिंटन को 1509 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल था.
लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 2024 प्रतिनिधियों का समर्थन चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी ने काफ़ी पहले जॉन मैक्केन को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है. उम्मीदवारी की इस लंबी दौड़ से डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता परेशान हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की वरिष्ठ नेता नैन्सी पलोसी ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार जल्दी चुन लिया जाना चाहिए. पलोसी का कहना था कि यदि नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करनी है तो ज़रूरी है कि पूरी पार्टी किसी एक उम्मीदवार के पीछे खड़ी हो. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हॉवर्ड डीन ने भी कहा है कि वे चाहते हैं कि उम्मीदवारों की यह दौड़ जुलाई के शुरुआत में ख़त्म हो जाए. विश्लेषकों का कहना है कि दोनों उम्मीदवारों की यह लड़ाई अगस्त में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन तक चलती हुई दिख रही है और इसका नुक़सान यह हो सकता है कि रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन से लड़ाई में पार्टी को दिक्कत हो. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा-हिलेरी फिर आमने-सामने21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का चयन जल्दी हो'01 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी के निकट सहयोगी ने साथ छोड़ा07 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हटूँगी: हिलेरी30 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते नस्लभेद को'19 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ओबामा अपने धर्मगुरू पर नाराज़15 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मिसीसिपी में ओबामा से हारीं हिलेरी12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन जीते, हिलेरी फिर दौड़ में05 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||