BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 मार्च, 2008 को 07:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मिसीसिपी में ओबामा से हारीं हिलेरी
बराक ओबामा
ओबामा को अश्वेत वोटरों का भारी समर्थन मिला है
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने की लड़ाई में बराक ओबामा ने मिसीसिपी राज्य में हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ दिया.

ओबामा को बड़ी संख्या में अफ़्रीकी अमरीकियों के वोट मिले.

मिसीसिपी के नतीजे निर्णायक तो नहीं हैं लेकिन अगस्त में होने वाले पार्टी अधिवेशन के लिए प्रतिनिधियों की संख्या के लिहाज से यह उनकी बढ़त दिखाता है. यहाँ से पार्टी के 33 प्रतिनिधि चुने गए हैं.

अगले महीने पेन्सिलवेनिया में प्राइमरी चुनाव होने हैं जहाँ से डेमोक्रेटिक पार्टी के 158 डेलीगेट चुने जाएँगे.

डेमोक्रेटिक पार्टी अगस्त में प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रुप से अपने उम्मीदवार चुनेगी.

वहीं रिपब्लिकन पार्टी के अंदर उम्मीदवारी की दौड़ में दूसरे दावेदारों से बहुत आगे चल रहे जॉन मैक्केन चंदा जमा करने के अभियान में जुटे हैं.

सितंबर में तय रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन में मैक्केन की उम्मीदवारी पर प्रतिनिधियों के बहुमत का मुहर लगना तय माना जा रहा है.

इसलिए मैक्केन पर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र प्रचार युद्ध छेड़ने का भी दबाव बन गया है.

बिगड़ते रिश्ते

शिकागों से सीएनएन के साथ बातचीत में ओबामा ने मिसीसिपी के मतदाताओं के 'शानदार समर्थन' का स्वागत किया.

बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन
पिछले दिनों प्रचार अभियान में कड़वाहट बढ़ी है

प्रतिद्वंद्वी खेमा से साफ तौर पर बिगड़ते रिश्तों के सवाल पर ओबामा ने कहा कि उनके प्रचार अभियान में हिलेरी के बारे में बहुत नपी-तुली बातें की जा रही हैं.

ओबामा ने कहा कि उनके प्रचार का रुख़ यह है कि अगर हिलेरी उम्मीदवार चुनी जाती हैं तो वे उनका समर्थन करेंगे लेकिन हिलेरी के प्रचार अभियान का रवैया उनके लिए ऐसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि किसी भी दावेदार के लिए इस समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की चर्चा करना 'अपरिपक्व' सी बात है.

इससे पहले ओबामा ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें हिलेरी ने उन्हें उपराष्ट्रपति बनाने की पेशकश की थी.

समाचार एजेंसी एपी के लिए कराए गए एक एग्ज़िट पोल के मुताबिक राज्य के दस में नौ अश्वेत वोटरों का समर्थन ओबामा को मिला है. यहाँ के करीब आधे वोटर अफ़्रीकी मूल के हैं.

हिलेरी ने यहाँ तीन चौथाई गोरे मतदाताओं का वोट हासिल किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका चुनाव:अहम मतदान दौर
04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा की तस्वीर को लेकर विवाद
26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
अमरीका चुनाव 2004
20 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>