|
राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हटूँगी: हिलेरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन ने इस रेस से बाहर होने की सभी अटकलों को ख़ारिज कर दिया है. हिलरे के प्रतिद्वंद्वी बराक ओबामा के प्रबल समर्थक वेरमोंट से सीनेटर पैट्रक लेही ने सार्वजनिक रूप से हिलेरी को मैदान से हटने को कहा था. उनके मुताबिक़ हिलेरी चुनाव में बनी रह कर विपक्षी रिपब्लिकन दल को समर्थन दे रही हैं. हिलेरी फ़िलहाल ओबामा से नामांकन के लिए ज़रूरी सीनेटरों की संख्या में पिछड़ रहीं हैं. लेकिन ताज़ा सर्वेक्षण बताते हैं कि वो 22 अप्रैल में पेंसिलवेनिया में होने वाले प्राथमिक चुनाव में वे ओबामा से कम से कम 10 अंक आगे होंगी. बीच में कुछ ऐसी भी ख़बरे आई थी की क्लिंटन ने इंडियाना में एक सभा में कहा था, “ठीक है. हमें इन चुनावों को ख़त्म कर देना चाहिए.” “मुझे लगता है हम सभी लोग जानते हैं कि सभी को अपनी आवाज़ उठाने का मौक़ा देना आवश्यक है.” पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि जो लोग चाहते हैं कि उनकी पत्नी उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो जाएं उन्हें “जस्ट रिलैक्स” रहना चाहिए. पेंसिलवेनिया में प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, “जहां कहीं भी मैं गया लोगों ने यही कहा कि उन्हें दौड़ से हटने नहीं दीजिए. वाशिंग्टन में जो भी लोग कह रहे हैं उसे मत सुनिए.” ओबामा ने लेही के वक्तव्य से दूरी बना ली है. उन्होंने कहा, “हिलेरी जबतक चाहें तब तक इस दौड़ में बनी रह सकती हैं” उन्होंने कहा, “मैं सोचता हूं कि उन्हें प्रतिस्पर्धा के क़ाबिल होना चाहिए और उनके समर्थकों को जबतक वो चाहें समर्थन देना चाहिए.” लेही जो शक्तिशाली सीनेट न्याय समिति के अध्यक्ष हैं, शुक्रवार को कहा कि क्लिंटन के पास दौड़ में बने रहने की पर्याप्त वजह नहीं है और अगर वो फिर भी बनी रहती हैं तो एक तरह से वो केवल रिपब्लिक पार्टी की जीत को मज़बूत कर रहीं हैं. ओबामा फ़िलहाल 1623 डेलिगेटों के साथ हिलेरी के 1499 की संख्या से आगे हैं.नामांकन के लिए किसी भी उम्मीदवार के पास कम से कम 2024 डेलिगेट होने चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें वायोमिंग में ओबामा ने हिलरी को पछाड़ा09 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन जीते, हिलेरी फिर दौड़ में05 मार्च, 2008 | पहला पन्ना अमरीका चुनाव:अहम मतदान दौर04 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप27 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की तस्वीर को लेकर विवाद26 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के तौर-तरीक़ों पर बरसीं हिलेरी24 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ओबामा और हिलेरी में कड़ा मुक़ाबला12 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अमरीका चुनाव 200420 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||