BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 अप्रैल, 2008 को 08:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का चयन जल्दी हो'
नैन्सी पलोसी
नैन्सी पलोसी ने किसी उम्मीदवार का नाम नहीं लिया है
अमरीका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार जल्दी चुन लिया जाना चाहिए.

डेमोक्रेटिक पार्टी की वरिष्ठ नेता पलोसी ने एबीसी न्यूज़ से कहा है कि यदि नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करनी है तो ज़रुरी है कि पूरी पार्टी किसी एक उम्मीदवार के पीछे खड़ी हो.

अभी भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा मैदान में हैं और बहुत से ओबामा समर्थक कह रहे हैं कि हिलेरी क्लिंटन को दौड़ से हट जाना चाहिए.

हालांकि नैन्सी पलोसी ने यह नहीं बताया है कि उनकी पसंद का उम्मीदवार कौन है.

उल्लेखनीय है कि प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी ने काफ़ी पहले जॉन मैक्केन को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है.

नैन्सी पलोसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हॉवर्ड डीन ने कहा है कि वे चाहते हैं कि उम्मीदवारों की यह दौड़ जुलाई के शुरुआत में ख़त्म हो जाए.

आर्थिक तंगी

न्यूयॉर्क की सीनेटर और पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने ओबामा समर्थकों की इस माँग को ख़ारिज कर दिया है कि उन्हें दौड़ से हट जाना चाहिए.

ओबामा और हिलेरी
डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों उम्मीदवारों के बीच मुक़ाबला लंबा खिंचता जा रहा है

प्रतिनिधियों की संख्या के मामले में हिलेरी क्लिंटन इस समय इलिनॉइस के सीनेटर ओबामा से पीछे चल रही हैं.

हालांकि हाल ही में हुए सर्वेक्षणों के बाद कहा जा रहा है कि पेन्सिलवानिया में 22 अप्रैल को होने वाले चुनावों में हिलेरी की स्थिति ओबामा से 10 अंकों से आगे चल रही हैं.

उधर ओबामा ने अपने कुछ समर्थकों की इस माँग से अपने आपको अलग कर लिया है कि हिलेरी क्लिंटन को दौड़ से हट जाना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि जब तक हिलेरी सक्षम हैं और जब तक उनके समर्थक उनके साथ हैं वे दौड़ में रह सकती हैं.

इस बीच ख़बरें आई हैं कि हिलेरी क्लिंटन का चुनाव प्रचार एक बार फिर आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र रहा है और उनके दसियों लाख डॉलर के बिलों का भुगतान होना शेष है.

इस समय ओबामा 1,623 प्रतिनिधियों का समर्थन जीत चुके हैं और हिलेरी 1,499 प्रतिनिधियों के साथ पीछे चल रही हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार चुने जाने के लिए ज़रुरी होगा कि 2, 024 उम्मीदवारों का समर्थन हासिल हो, लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में तो नहीं दिखता कि किसी को भी इतने प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल होने वाला है.

विश्लेषकों का कहना है कि दोनों उम्मीदवारों की यह लड़ाई अगस्त में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन तक चलती हुई दिख रही है और इसका नुक़सान यह हो सकता है कि रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन से लड़ाई में पार्टी को दिक़्कत हो.

बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन'दौड़ से नहीं हटूँगी'
हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ से नहीं हट रही हैं.
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामाउम्मीदवारी की मैराथन
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही.
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामाहिलेरी की तल्ख़ बातें...
चुनाव प्रचार के तौर-तरीक़ों को लेकर हिलेरी ने ओबामा को कोसा.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा विस्कोंसिन में भी जीते
20 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा-हिलेरी में काँटे की टक्कर
06 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
हिलेरी ने फिर ओबामा को हराया
20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>